/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/HOOtxxj1F83W6JyndLW9.jpg)
महापौर का औचक निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद महापौर अर्चना वर्मा ने सोमवार को सुभाष नगर और लाल इमली चौराहा क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। नालियों की दुर्दशा और जगह-जगह फैली गंदगी को देख उन्होंने मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई और तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : सड़क हादसे में घायल मेडिकल कॉलेज गार्ड की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मौके पर मौजूद लोगों ने जब सफाईकर्मियों की अनदेखी की शिकायत की, तो महापौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा, *"जनता की तकलीफ़ अब एक पल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने निरीक्षण के दौरान कीचड़ और दुर्गंध के बीच खड़े होकर जिस संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया, उसने आम लोगों के बीच एक भरोसा पैदा किया। यह सिर्फ़ एक औपचारिक दौरा नहीं था, बल्कि एक जनप्रतिनिधि की ज़िम्मेदारी का जीवंत उदाहरण था। उन्होंने नालियों की तत्काल सफाई और नियमित निगरानी के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : अग्निशमन दिवस पर जलते जोखिमों के रखवालों को मिला सम्मान
स्थानीय निवासियों ने महापौर की पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि अब सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा। एक निवासी ने कहा, *"पहली बार कोई जनप्रतिनिधि खुद यहां आया है, ये देखकर अच्छा लगा कि हमारी आवाज़ सुनी जा रही है।महापौर ने कहा कि वह खुद शहर के हर क्षेत्र का निरीक्षण करेंगी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने साफ किया कि नगर निगम में लापरवाही करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें:-shahjahanpur News : ट्रैफिक पुलिस और एआरटीओ का संयुक्त अभियान, 30 ई-रिक्शा चालान, 7 सीज