/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/otQTis0lmLWYOZWOCy3J.jpg)
भाजपा सांसद अरुण सागर ने बांटा उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा जनप्रतिनिधि सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में भाजपा सांसद अरुण सागर ने नगर विधानसभा के हनुमधाम मंडल के सराये काईयां शक्ति केंद्र अंतर्गत बूथ संख्या 355, 360, 361 और 363 पर 'गांव चलो अभियान' के तहत घर-घर जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और रिपोर्ट कार्ड वितरित किया।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : अग्निशमन दिवस पर जलते जोखिमों के रखवालों को मिला सम्मान
सांसद अरुण सागर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने आठ वर्षों में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश रही है कि हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिले और यही कारण है कि आज जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, निशुल्क राशन वितरण, निशुल्क बिजली कनेक्शन, शौचालय निर्माण जैसी तमाम योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।
सरकारी योजनाओं में लाभकारी साबित होगा रिपोर्ट कार्ड
उन्होंने यह भी बताया कि कन्या सुमंगला योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, राइट टू एजुकेशन के तहत गरीब बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षा मिल रही है। अरुण सागर ने कहा कि जिन लोगों को अब तक योजनाओं की जानकारी नहीं थी, उनके लिए रिपोर्ट कार्ड लाभकारी साबित होगा, जिससे वे योजनाओं के बारे में जानकर उनका लाभ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें:-shahjahanpur News : सर्वाइकल कैंसर से जागरूकता के लिए शुरू किया अभियान
इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की मजबूती और विकास को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष वैभव खन्ना, पार्षद अनूप गुप्ता, महानगर मंत्री अभिषेक यादव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सांसद ने कहा कि इस तरह के अभियानों के माध्यम से सरकार की योजनाएं हर घर तक पहुंचाई जाती रहेंगी।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : बिजली विजिलेंस टीम पर गिरी गाज, डीएम ने 6 कार्मिकों को किया सस्पेंड