Advertisment

मौसमः आंधी के साथ हल्की बारिश के आसार

शाहजहांपुर जनपद का मौसम एक बार फिर बदलने के आसार हैं। इससे किसानों को सावधान रहने की जरूरत है। आंधी और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। बीते सप्ताह भी मौसम ने करवट बदली थी।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर

मौसम Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद में एक बार फिर मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की गई है। इस बार 18 अप्रैल को आंधी और हल्की बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं किसानों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शाहजहांपुर की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि भारतीय मौसम विभाग ने जनपद में 17 व 18 अप्रैल को मेघ गर्जना एवं वज्रपात तेज सतही हवा (आंधी) चलने की चेतवानी जारी की है। साथ ही सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। कहा गया है कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, खुले स्थान पर हों तो, पक्के मकान की शरण लें,  मौसम खराब होने पर जल स्रोतों (नदी, तालाब, पोखरे, हैंडपंप आदि) पेड़, बगीचा तथा कच्चे व कमजोर भवनों या निर्माणाधीन संरचनाओं से दूरी बनाए रखें। मौसम खराब होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे किसान तुरंत सुरक्षित स्थान की शरण लें, आपात काल की स्थिति में 112, 1070 पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ेंः-

Shahjahanpur News : वर्षा जल संचय पर DM ने कसी लगाम, लापरवाह अभियंता पर गिरी गाज

गंगा एक्सप्रेस-वेः शाहजहांपुर में बनी हवाई पट्टी पर दिन रात उतरेंगे लड़ाकू विमान, वायुसेना को मिलेगी कमान

किसान सावधानी पूर्वक करें कटाई मड़ाई

Advertisment

कृषि वैज्ञानिकों ने कहा है कि किसानों को मौसम खराब होने पर सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। जब मौसम खराब होगा तो गेहूं की फसल को बचाना सबस बड़ी चुनौती है। किसान गेहूं की कटाई और मड़ाई समय से और बचाव के प्रबंधन के अनुसार करें। 

Advertisment
Advertisment