Advertisment

Shahjahanpur News : वर्षा जल संचय पर DM ने कसी लगाम, लापरवाह अभियंता पर गिरी गाज

शाहजहांपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वर्षा जल संचय पर बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई की अनुपस्थिति पर डीएम ने निलंबन व विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
डीएम की बैठक में अभियंता पर गिरी गाज

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में वर्षा जल संचय को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत शासकीय एवं अर्द्धशासकीय भवनों पर रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजू मिश्रा के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर उनके निलंबन और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने सहायक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देशित किया कि पूर्व में बनाए गए जल संचयन प्रणालियों की जांच कराई जाए और सुनिश्चित किया जाए कि वे सही ढंग से काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : भीषण गर्मी में राहत की सौगात, ADM ने निःशुल्क प्याऊ शिविर का किया शुभारंभ

Advertisment

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, कस्तूरबा विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों और वन विभाग के भवनों सहित अन्य सरकारी बिल्डिंगों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाए। उन्होंने कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने पर विशेष जोर दिया।

बैठक में शामिल रहे अधिकारी 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अपराजिता सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अवधेश राम, सहायक अभियंता लघु सिंचाई समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur news : पंचायत घरों में न मिलें सहायक तो करें शिकायत : डीएम

यह भी पढ़ें:Ganga Expressway पर DM की सख्ती, निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश

Advertisment
Advertisment