Advertisment

शाहजहांपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, दोपहर में झमाझम बारिश से मिली राहत

शाहजहांपुर में बुधवार को दोपहर के समय अचानक मौसम ने करवट ली और हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई। गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से बड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन न्यूज )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

शहर में बुधवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज धूप और उमस के बीच अचानक काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और कुछ ही देर में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने जहां तापमान को नीचे गिराया वहीं गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। बुधवार सुबह तक मौसम पूरी तरह साफ था लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद हवा की दिशा में बदलाव आया और देखते ही देखते तेज़ हवाएं चलने लगीं। इसके बाद हल्की बारिश शुरू हो गई जो कुछ इलाकों में मध्यम स्तर तक पहुंची ।

मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ शाहजहांपुर में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे तक इस तरह की स्थिति बनी रह सकती है। इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने की संभावना भी जताई गई है।

Advertisment

आगामी पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। खासतौर पर 5 जून को बारिश की पुनरावृत्ति हो सकती है वहीं 9 जून तक तापमान फिर से 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

World Bicycle Day: शाहजहांपुर के मार्निंग वाकर्स ने साइकिल रेस से दिया सुस्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

World Bicycle Day: शाहजहांपुर के मार्निंग वाकर्स ने साइकिल रेस से दिया सुस्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Advertisment

Advertisment
Advertisment