/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/CWNkBDqjG6TP1gSrP7GM.jpg)
Photograph: (वाईबीएन न्यूज )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
शहर में बुधवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज धूप और उमस के बीच अचानक काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और कुछ ही देर में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने जहां तापमान को नीचे गिराया वहीं गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। बुधवार सुबह तक मौसम पूरी तरह साफ था लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद हवा की दिशा में बदलाव आया और देखते ही देखते तेज़ हवाएं चलने लगीं। इसके बाद हल्की बारिश शुरू हो गई जो कुछ इलाकों में मध्यम स्तर तक पहुंची ।
मौसम विभाग की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ शाहजहांपुर में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे तक इस तरह की स्थिति बनी रह सकती है। इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने की संभावना भी जताई गई है।
आगामी पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। खासतौर पर 5 जून को बारिश की पुनरावृत्ति हो सकती है वहीं 9 जून तक तापमान फिर से 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें: