Advertisment

पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की हंसराम की हत्या, गला रेतकर नीले ड्रम में छिपाया था शव, गिरफ्तार

राजस्थान में सोमवार को शाहजहांपुर निवासी युवक की हत्या का मामला सामने आया था। जिसमें शव राजस्थान में किराये के मकान से नीले ड्रम में बरामद हुआ। राजस्थान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

author-image
Ambrish Nayak
6134050598723636596

हत्यारोपी जितेंद्र और लक्ष्मी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। रक्षाबंधन पर घर लौटने का वादा करके गया बेटा अब लाश बनकर लौटा। मां की आंखों में बेटे की यादें हैं, बहनों की सूनी निगाहें उस भाई को ढूंढ रही हैं जिसने कभी उनकी रक्षा की कसमें खाईं थीं। गांव की गलियों में मातम पसरा है और तीन मासूम बच्चों की सूनी आंखें जैसे पूछ रही हैं पापा हमें क्यों छोड़ गए लेकिन असलियत इससे भी दर्दनाक है उनके अपने ही सबसे बड़े दुश्मन निकले। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हंसराम की हत्या कर दी और शव को नीले ड्रम में छिपाकर नमक डाल दिया।

खुटार थाना क्षेत्र के गांव नवदिया नवाजपुर निवासी हंसराम उर्फ सूरज (36) की हत्या उसकी पत्नी लक्ष्मी और उसके प्रेमी जितेंद्र ने मिलकर की थी। 16 अगस्त को गला रेतकर वारदात को अंजाम दिया गया। शव को छिपाने के लिए आरोपियों ने उसे नीले रंग के ड्रम में भरकर उस पर नमक डाल दिया, ताकि शव जल्दी गल जाए। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मां बोली.... बहू से कभी नहीं हुआ झगड़ा

6134050598723636597
Photograph: (

रविवार की देर रात खुटार पुलिस ने गांव में सूचना भिजवाई कि हंसराम की हत्या हो गई है। यह खबर मिलते ही परिवार पर जैसे कहर टूट पड़ा। मां उर्मिला देवी बार-बार यही कहती रहीं बहू से उसका कभी झगड़ा नहीं हुआ, वह रक्षाबंधन पर घर आने वाला था। पिता खेमकरन बहन विमला और ममता का रो-रोकर बुरा हाल है। चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया। रात में ही पिता, बहन और गांव के कुछ लोग राजस्थान रवाना हो गए।

बच्चों से छीनी पिता की ममता

Advertisment

हंसराम के तीन बच्चे हैं दस वर्षीय हर्षल, छह वर्षीय बेटी और छह महीने की मासूम। अभी तक उन्हें सच नहीं बताया गया है। वे बार-बार पूछते हैं पापा कब आएंगे परिवार का कहना है कि मां की इस करतूत ने मासूमों के सिर से पिता की छांव हमेशा के लिए छीन ली।

अवैध संबंध से रची गई साजिश

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मकान मालिक का बेटा जितेंद्र और लक्ष्मी के बीच अवैध संबंध थे। दोनों ने मिलकर हंसराम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। एसपी मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि खैरथल-तिजारा जिले की आदर्श नगर कॉलोनी के एक मकान की छत पर बने कमरे में रविवार को हंसराम का शव बरामद हुआ था। मकान मालकिन मिथिलेश ने बताया कि उनका बेटा जितेंद्र कुमार शहर के एक ईंट-भट्ठे पर मुनीम का काम करता है। डेढ़ माह पहले जितेंद्र ने हंसराम और उसकी पत्नी लक्ष्मी को किराये पर कमरा दिलाया था। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि लक्ष्मी और जितेंद्र के बीच अवैध संबंध थे।दोनों को राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ में एक ईंट-भट्ठे से गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।

गांव में छाया मातम

नवदिया नवाजपुर गांव में मातम छाया हुआ है। लोग आपस में बस यही चर्चा कर रहे हैं कि कैसे एक पत्नी अपने ही पति की दुश्मन बन गई। ग्रामीण कहते हैं कि हंसराम शांत स्वभाव का था और मजदूरी करके किसी तरह परिवार चलाता था। उसकी ऐसी दर्दनाक मौत की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-
मेरठ के बाद राजस्थान में शाहजहांपुर के युवक की हत्या, नीले ड्रम में मिला शव, पत्नी-बच्चे लापता

नीले ड्रम में छुपाई पति की लाश, गलाने के लिए डाला नमक, तीन बच्‍चों और प्रेमी के साथ पत्‍नी फरार

Ludhiana में मेरठ जैसा सनसनीखेज हत्याकांड, नीले ड्रम में लाश मिलने से मचा हड़कंप

Advertisment
Advertisment