/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/befunky-collage-78-2025-08-18-12-57-23.jpg)
/
अलवर, वाईबीएन डेस्क: मेरठ के बाद अब राजस्थान के अलवर में भी नीले ड्रम से जुड़ा खौफनाक मामला सामने आया है। खैरथल‑तिजारा के किशनगढ़बास स्थित आदर्श कॉलोनी में रविवार को एक ऐसा दिल दहला देने वाला मंजर पाया गया, जहां एक व्यक्ति का शव नीले ड्रम में मिला। पुलिस ने पुष्टि की है कि मृतक 35 वर्षीय हंसराज उर्फ सूरज, नवादिया नावजपुर, जनपद शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी थे। वहीं मृतक की पत्नी अपने तीन बच्चों और मकान मालिक के बेटे के साथ गायब है।
गला रेतकर हत्या, शव पर नमक और ऊपर पत्थर
प्रारंभिक जांच में यह बात स्पष्ट हुई है कि हत्या गले रेतकर की गई थी। शव को ड्रम में बंद करके नमक से ढक दिया गया और ढक्कन पर भारी पत्थर रखा गया संभवतः गंध रोकने और किसी को शक न हो, इसलिए। एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। हत्या के बाद से ही हंसराज की पत्नी, उनके तीन छोटे बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र रहस्यमयी रूप से लापता हैं, जो इस घटना को एक संगठित षड़यंत्र की ओर इशारा कर रही है।
मकान मालिक ने ड्रम खोला तो उड़े होश
गुरुवार को मकान मालिक की पत्नी जब छत पर गईं, तो अचानक तेज बदबू महसूस हुई। पहले उन्होंने इसे किसी मृत जानवर की गंध समझा, लेकिन जब गंध और तेज हुई तो उन्होंने आसपास खोजबीन की और नीले ड्रम पर नजर पड़ी जिस पर भारी पत्थर रखा था। शक गहरा गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डिप्टी एसपी राजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों ने बताया कि दंपती अक्सर झगड़ते रहते थे, लेकिन हाल के दिनों में घर में कुछ अजीब हलचल देखने को मिली थी। पुलिस का मानना है कि हत्या बहुत योजनाबद्ध तरीके से की गई; ढक्कन बंद करने के तरीके से स्पष्ट है कि आरोपियों ने सबूत मिटाने की कोशिश की।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है
पुलिस ने हंसराज की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि एफएसएल और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। डिप्टी एसपी राजेंद्र सिंह ने कहा कि हत्या बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई है। ड्रम और नमक का इस्तेमाल इस बात का संकेत है कि आरोपियों ने गंध और पहचान दोनों से बचने का प्रयास किया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us