Advertisment

स्व. प्रमोद कुमार शुक्ला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

शाहजहांपुर में स्व. प्रमोद कुमार शुक्ला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। 60 प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखाई। विभिन्न आयु वर्गों में विजेताओं को शील्ड, प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
6172235082778133991

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिला शतरंज खेल संघ की ओर से आयोजित स्व. प्रमोद कुमार शुक्ला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में संपन्न हुआ। समारोह में भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता मुख्य अतिथि तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी एसपी बमानिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

6172235082778133992
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शतरंज मानसिक क्षमता का करता है विकास: शिल्पी गुप्ता

कार्यक्रम की शुरुआत में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद मुख्य अतिथि शिल्पी गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज एक बौद्धिक खेल है जो मानसिक क्षमता का विकास करता है और जीवन की परिस्थितियों से निपटने की तर्क शक्ति प्रदान करता है। वहीं, क्रीड़ा अधिकारी एसपी बमानिया ने कहा कि शतरंज भारतीय खेल है और आज के खिलाड़ी प्रज्ञानानंद व डी. गुकेश से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकते हैं।

आयोजन सचिव अखिलेश शुक्ला और जिला सचिव विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल पाँच राउंड खेले गए। यह आयोजन समाजसेवी स्व. प्रमोद कुमार शुक्ला की स्मृति में प्रतिवर्ष कराया जाता है। इस वर्ष प्रतियोगिता 24 अगस्त को जान नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लोधीपुर में हुई, जिसमें कुल 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

विजेता खिलाड़ियों की सूची

Advertisment

अंडर-11 शिवाय सक्सेना प्रथम, तेजस व प्रखर सक्सेना द्वितीय, सूर्येश तृतीय, विराज अवस्थी चतुर्थ, इज़ियान पाँचवें स्थान पर रहे।

अंडर-15 आदित्य वर्मा प्रथम, रूद्र गुप्ता व अयांश गुप्ता द्वितीय, देवांश राठौर तृतीय, ओमदेव चतुर्थ, ओजस चौधरी व शौर्य गुप्ता अन्य विजेताओं में रहे।

ओपन वर्ग अंकित सेन प्रथम, आयुष सक्सेना द्वितीय, तारुश तृतीय, अरीब चौथे व फरीद पाँचवें स्थान पर रहे।

लिटिल चेस स्टार ऑफ टूर्नामेंट बालक वर्ग में वारान्या दहेलिया और बालिका वर्ग में अंजाशी को सम्मानित किया गया। ओपन वर्ग के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि 11 व 15 आयु वर्ग के विजेताओं को शील्ड व प्रमाण पत्र दिए गए। प्रतियोगिता के आर्बिटर सईद बेग व विश्वजीत विक्रम को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में म्यूच्यूअल फंड शॉपी के एडवाइजर कीर्तिकांत श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय पाल, कोच पंकज कुमार, इरफान, मुजाहिद, प्रसून त्रिपाठी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

Moradabad: बोनी एनी पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, बच्चों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

Chess Tournament: अंडर-11 में शिवाय, अंडर-15 आदित्य व ओपन वर्ग में अंकित सेन बने शतरंज प्रतियोगिता के विजेता

Advertisment

'ब्यूटी विद ब्रेन' ग्रैंडमास्टर तानिया : शतरंज ही नहीं रैंप पर भी अपनी चाल से लोगों को बनाया दीवाना

Advertisment
Advertisment