/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/baithak-2025-10-25-17-15-46.jpeg)
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित में बताया डिजिटल शुभारंभ किया Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से MY Bharat के माध्यम से राष्ट्रव्यापी Sardar@150 Unity March का शुभारंभ किया गया। यह पहल युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और जिम्मेदारी की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण" के विजन से प्रेरित यह कार्यक्रम देशभर में युवाओं को एकजुट कर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
यह जानकारी वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने MY Bharat पोर्टल पर इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक पदयात्रा नहीं, बल्कि युवाओं को देश के महानायक सरदार पटेल के आदर्शों से जोड़ने का प्रयास है। इस दौरान सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और Sardar@150 Young Leaders Program की भी शुरुआत की गई है। चयनित 150 युवा नेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
अभियान के प्रथम चरण 31 अक्टूबर से
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया यात्रा का प्रथम चरण में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक देश के हर संसदीय क्षेत्र के जिलों में तीन दिवसीय पदयात्राएँ आयोजित की जाएँगी। प्रत्येक यात्रा 8 से 10 किलोमीटर की होगी, जिसका नेतृत्व स्थानीय सांसद, मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी और MY Bharat के प्रतिनिधि करेंगे। इसके पूर्व कालेजों व विद्यालयों में वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक और सरदार पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। युवाओं को नशामुक्त भारत शपथ और “गर्व से स्वदेशी” संकल्प दिलवाए जाएँगे। साथ ही योग एवं हेल्थ कैंप, स्वच्छता अभियान और स्वदेशी मेलों का भी आयोजन होगा।
26 नवंबर से 6 दिसंबर तक दूसरा चरण
वित्तमंत्री ने बताया दूसरे चरण में 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक 152 किमी लंबी राष्ट्रीय पदयात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में NCC कैडेट्स, NSS स्वयंसेवक और MY Bharat के युवा लीडर्स शामिल होंगे। मार्ग के 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन और भारत की विविध संस्कृति पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। हर शाम ‘सरदार गाथा’ के माध्यम से उनके जीवन के प्रेरक प्रसंग सुनाए जाएँगे।
कर्तव्य, एकता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश समाहित है इस यात्रा में, बोले वित्तमंत्री
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह यात्रा युवाओं के लिए “कर्तव्य, एकता और आत्मनिर्भर भारत” का संदेश लेकर आई है। उन्होंने जिले के युवाओं से अपील की कि वे https://mybharat.gov.in/pages/unity march पोर्टल पर पंजीकरण कर इस ऐतिहासिक अभियान का हिस्सा बनें।
इस अवसर पर विधायक अरविंद सिंह, एमएलसी डा सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, एडीएम अरविंद कुमार सहित, डीपीओ अरविंद रस्तोगी, जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यात्रा के प्रमुख तथ्य
डिजिटल शुभारंभ: 6 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने MY Bharat पोर्टल पर Sardar@150 Unity March का शुभारंभ किया।
उद्देश्य:
युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और जिम्मेदारी की भावना को सशक्त करना तथा सरदार पटेल के आदर्शों से जोड़ना।
जिला स्तरीय पदयात्राएंः
31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक हर संसदीय क्षेत्र में 8-10 किमी लंबी तीन दिवसीय पदयात्राएँ आयोजित होंगी।
राष्ट्रीय पदयात्रा:
26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक 152 किमी की राष्ट्रीय यात्रा निकाली जाएगी।
युवाओं की भागीदारी:
देशभर के युवा https://mybharat.gov.in/pages/unity march पोर्टल पर पंजीकरण कर इस ऐतिहासिक अभियान से जुड़ सकते हैं।
यह भी पढें
शाहजहांपुर के यूपीसीएसआर में इतराई मिठास, तकनीक, शोध व नवाचार से जागी खुशहाली की आस
शाहजहांपुर में जाम बनी सबसे बड़ी समस्या, भाई दूज पर बिगड़ा ट्रैफिक सिस्टम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us