/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/long-traffic-jams-2025-10-23-22-47-54.jpeg)
शाहजहांपुर के कलान कस्बे में भाई दूज पर लगा जाम Photograph: (अजय शाक्य)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। शहर में जाम की समस्या लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। दीपावली और भाई दूज जैसे पर्वों पर तो हालात इतने बिगड़ गए कि लोगों को घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ा। शहर में कच्चा कटरा से लेकर गर्रा पुल तक लंबा जाम लगा रहा। इसी तरह कलान में लोग घंटो जाम में परेशान रहे। लगातार बढ रहे सडक हादसों के बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका है।
गुरुवार को भाई दूज के अवसर पर कलान कस्बे में कई घंटे लंबा जाम लगा रहा। दरअसल यहां सड़क के दोनों किनारों पर मिठाई की दुकानों ने अस्थायी स्टॉल लगाकर सड़क घेर ली। वहीं दूसरी ओर खड़े रिक्शों और ठेलों ने रास्ता और तंग कर दिया।
जाम खुलवाने में कलान पुलिस की पसीने छूटे
कलान में घंटो के जाम को खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। थाना क्षेत्र में तैनात ट्रैफिक व थाने के पुलिस कर्मी वाहनों को निकलवाते रहे, लेकिन आडे तिरछे वाहनों के लगा दिए जाने से राहगीरों को मिनटो का सफर घंटो में तय करना पड़ा। इस पर लोगों ने प्रशासन के प्रति कडी नाराजगी जताई।
जाम से निजात के हर संभव प्रयास : नगर पंचायत अध्यक्ष
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/municipal-council-president-2025-10-23-22-55-03.jpeg)
कलान नगर पंचायत अध्यक्ष हरिनारायण गुप्ता ने एक साक्षात्कार में कहा था कि नगर पंचायत की ओर से जाम की समस्या से निजात दिलाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी तक कुछ नहीं हुआ। अब उन्होंने कहा है कि फुटपाथ या सड़क पर कब्जा करने वालों पर जल्द ही जुर्माना लगाया जाएगा और अतिक्रमण हटाया जाएगा।---
सड़क सुरक्षा पर सवाल
दीपावली वाले दिन मोहम्मदी रोड पर तीन लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया।
कई मार्गों पर ट्रैफिक सिग्नल खराब हैं, और जहां हैं वहां पालन करने वाले कम हैं।
अव्यवस्थित पार्किंग, सड़क किनारे दुकानें और रिक्शों की कतारों ने शहर को जाम जाल में जकड़ लिया है।
---
जनता की जुबानी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/rajesh-gupta-2025-10-23-22-56-44.jpeg)
> “हर त्योहार पर यही हाल रहता है। पुलिस देखने तक नहीं आती। घंटों फंसे रहते हैं, कोई राहत नहीं।”
— रमेश चंद्र, निवासी कलान रोड
> “नगर पंचायत ने कहा था कि सड़क किनारे दुकानें नहीं लगेंगी, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं होती।”
— अनीता देवी, दुकानदार
शहर में गर्रा फाटक पर निर्माणाधीन पुलिया बनी मुसीबत
उधर, शाहजहांपुर शहर के गर्रा फाटक के पास निर्माणाधीन पुलिया पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां रोजाना घंटों वाहन रेंगते हैं। भाई दूज के दिन तो कई बहनें अपने भाइयों के घर पहुंचने में देर तक जाम में फंसी रहीं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे यात्रियों को रोजाना परेशानी उठानी पड़ रही है।
यह भी पढें
Shahjahanpur News: कलान में सड़क हादसे में घायल वृद्ध की मौत, जलाभिषेक के लिए जा रहे थे देवकली मंदिर
कलान में ज़मीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, एक ही परिवार के पांच लोगों की पिटाई, एक गंभीर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us