/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/amuBr0lSDBbTakRUYB5j.jpg)
थाना जलालाबाद Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के थाना जलालाबाद पुलिस ने ग्राम नगला दमन निवासी ममता पत्नी ओमपाल की तहरीर पर पड़ोसी गुड्डू पुत्र सोनपाल के विरुद्ध मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला ममता ने अपनी तहरीर में बताया कि दिनांक 17 अप्रैल, को सुबह करीब 10 बजे वह अपने घर में खाना बना रही थी। उनकी नाबालिग पुत्री सोनल भैंस की पड़िया को बाहर बांधने गई थी, लेकिन पड़िया हाथ से छूट गई और पड़ोसी गुड्डू की पड़िया के पास पहुंच गई, जिससे गुड्डू की पड़िया ने खूंटे से बंधी रस्सी तोड़ दी और भाग खड़ी हुई।
यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूज: मुश्किलें सुलझाने के लिए शाहजहांपुर में लगी "हल अदालत"
यह भी पढ़ें:-Young Bharat पर मिलेगी शाहजहांपुर की हर खबर, उठेंगे जनसरोकार के मुद्दे, वित्त मंत्री ने किया कार्यालय का शुभारंभ
पुलिस की कार्रवाई
इसी बात पर पड़ोसी गुड्डू गाली गलौज करते हुए डंडा लेकर आया और ममता के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर खींचा। आरोप है कि गुड्डू ने ममता को डंडे से काफी मारा पीटा और धमकी दी कि अगर वह थाने गईं तो अच्छा नहीं होगा और जान से मार देगा। ममता ने तहरीर में यह भी बताया कि इससे पहले भी कई बार गुड्डू उनके साथ मारपीट कर चुका है।थाना जलालाबाद पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी गुड्डू पुत्र सोनपाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में तेज हवा और बूंदाबांदी की संभावना, अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर के प्रेमी युगल ने मथुरा रेलवे स्टेशन पर जहर खाकर दी जान, एक और प्रेम कहानी का दुखद अंत