झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से महिला की मौत Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के निगोही थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ झोलाछाप डॉक्टर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के बाद एक महिला की मौत हो गई। घटना निगोही के भटपुरा मिश्र गांव की है। मृतका की पहचान 45 वर्षीय रीता देवी के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर खुद को डॉक्टर बताने वाले एक व्यक्ति ने रीता को गलत इलाज दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
जैसे ही वह घर पहुंची, रीता का शरीर सुन्न पड़ने लगा और उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन तुरंत डॉक्टर को फोन किया, जिस पर उसने एक कम्पाउंडर को भेजा। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और करीब आधे घंटे के भीतर ही रीता की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:-NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर
गांव के लोग झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई लोग बिना डिग्री और पंजीकरण के इलाज कर रहे हैं, जिससे किसी की भी जान कभी भी जा सकती है।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, मवेशी भगाने पर हुआ था विवाद
यह भी पढ़ें:- एयर एक्सरसाइजः शाहजहांपुर की हवाई पट्टी से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों की ताकत सुनकर पाकिस्तान के छूटते हैं छक्के