Advertisment

Shahjahanpur News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों में आक्रोश

शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका के पति ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author-image
Harsh Yadav
मृतक महिला का फाइल फोटो।

मृतक महिला का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता

जनपद में थाना मदनापुर क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान बिनौरा गांव निवासी पूनम के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम पूनम को अचानक पेट में तेज दर्द होने लगा। उसका पति ब्रजेश उसे आनन-फानन में रजपुरा स्थित एक निजी क्लीनिक ले गया। क्लीनिक में मौजूद डॉक्टर ने बिना सही जांच के ही पूनम को एक इंजेक्शन लगाया और अपने हाथों से कुछ दवाएं खिलाईं।

क्लीनिक से निकलने के बाद पति-पत्नी महज एक किलोमीटर ही आगे बढ़ पाए थे कि पूनम की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। देखते ही देखते उसकी हालत गंभीर हो गई और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।घटना से स्तब्ध परिजन तुरंत क्लीनिक लौटे लेकिन तब तक डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो चुका था। आक्रोशित पति ब्रजेश ने पुलिस को घटना की सूचना दी और डॉक्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।गांव वालों का कहना है कि रजपुरा क्षेत्र में कई झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से इलाज कर रहे हैं, जिन पर प्रशासन की कोई सख्ती नहीं है। घटना के बाद इलाके में लोगों में भारी आक्रोश है और दोषी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी डॉक्टर की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

Breaking News: शाहजहांपुर के बण्डा में महिला की ईंट मारकर हत्या

NABH सर्विलांस मूल्यांकन में खरा उतरा लोहिया संस्थान, बाहरी विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य सेवाओं को सराहा

शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

Advertisment

शाहजहांपुर में समाधान अभियान की दस्तक, हर थाने में खुलेगा बाल मित्र केंद्र

Advertisment
Advertisment