Advertisment

Operation Sindoor पर महिलाओं ने मनाया जश्न, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

शाहजहांपुर के शहीद द्वार पर सनातन शक्ति हिन्दू वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर महिलाओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को लेकर जोश और गर्व का माहौल दिखा।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

शहर के शहीद द्वार पर गुरुवार को सनातन शक्ति हिन्दू वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतंकवाद खत्म करो पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दुस्तान जिंदाबाद जैसे गगनभेदी नारे लगाए।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रीता रानी गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 14 दिन के भीतर जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 मई 2025 की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की। उन्होंने यह भी बताया कि यह संयुक्त अभियान थल सेना, वायुसेना और नौसेना की समन्वित रणनीति का हिस्सा था। सबसे खास बात यह रही कि इस मिशन में शामिल सभी जवान सुरक्षित वापस लौट आए।

राष्ट्रीय महामंत्री कुमुद गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न केवल पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब है बल्कि यह भारत की अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक और कूटनीतिक मजबूती का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अब भारत किसी भी आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देने से पीछे नहीं हटेगा। महामंत्री प्रभा गुप्ता ने कहा कि सनातन शक्ति हिन्दू वाहिनी हमेशा देश के साथ तन मन और धन से खड़ी है। उन्होंने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सभी को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत होने का आह्वान किया। 

ये लोग रहे मौजूद 

सभा में कोषाध्यक्ष सुधा गुप्ता, उपाध्यक्ष निशि गुप्ता, गीता गुप्ता, महिमा गुप्ता, रचना अवस्थी, सुनीता गुप्ता, ममता पाठक, संतोष गुप्ता, वीना भदौरिया समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें;

Shahjahanpur News: एक वैक्सीन, हजारों जिंदगियों की कैंसर से सुरक्षा, GGIC में उड़ान संस्था का बड़ा कदम

Shahjahanpur News: साइबर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ₹97,803 शिकायतकर्ताओं को दिलाए वापस

Shahjahanpur News: मालूपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मॉक ड्रिल, बच्चों ने सीखे सुरक्षा के तरीके

Advertisment

Operation Sindoor: पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को दिया करारा जवाब, शाहजहांपुर में उमड़ा देशभक्ति का ज्वार

Advertisment
Advertisment