/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/women-empowerment-2025-09-12-19-20-59.jpeg)
रोजा आइटीआइ में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल महिलाएं Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः महिला कल्याण विभाग की ओर से रोजा आइटीआइ में दस दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना" शीर्षक से आयोजित कार्यक्रम में मिशन कोआर्डिनेटर ने STEM यानी विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित को आत्मसात कर सशक्तीकरण को प्रेंरित किया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में मिशन कोआर्डिनेटर अमृता दीक्षित ने कहा कि नवाचार से महिलाओं आगे बढ सशक्त बन सकती है। इससे लैंगिक समानता को भी मजबूती मिलती है। दीक्षित ने STEM शिक्षा यानी विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित का महत्व समझाया, कहा कि स्टेम न सिर्फ महिलाओं को नवाचार की राह पर आगे बढ़ाती है बल्कि लैंगिक समानता को भी मजबूती देती है। यह संदेश देती है कि महिलाएं व बालिकाएं हर क्षेत्र में सार्थक योगदान कर सकती हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ को किया प्रेरित
कोआर्डेनेटर अमृत दीक्षित ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसी विभिन्न योजनाओं से खासकर छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाया जा सकता है। केंद्र प्रबंधक नमिता यादव ने सखी वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने मिशन शक्ति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए हेल्पलाइन नंबर – 1098 (बाल सहायता), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 112 (पुलिस), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) और 102 (एंबुलेंस सेवा) की जानकारी दी।कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक संस्थान की अनुदेशक टीम के साथ केंद्र प्रबंधक नमिता यादव, कृष्ण मुरारी, चन्द्ररानी राय, कृष्ण कुमार, जीतू, वीरेंद्र कुमार, शरद वीर सिंह, प्रीति मौर्या, करुणा सिंह, ऋषि पाल आदि का सहयोग रहा।
यह भी पढें
Moradabad: मुरादाबाद में स्कूल जाती छात्रा के साथ मनचला करता है छेड़छाड़; परेशान छात्रा ने कराई FIR
WEATHER : बदला मौसम का मिजाज, शाहजहांपुर व तराई के जिलों में तेज हवा संग वर्षा के आसार
आयुर्वेद के 'Child Care System' से स्वस्थ शिशु, स्वस्थ भारत का निर्माण संभव : प्रतापराव जाधव