/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/N7090U99VfCIrwFUZhHU.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार दिवस के अवसर पर रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर की ओर से बनतारा स्थित वृद्धाश्रम में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों के अधिकारों की जानकारी देना और उनके साथ गरिमापूर्ण व्यवहार के लिए समाज को जागरूक करना रहा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/K0G7JizE4eU1nSrxeyur.jpg)
कार्यक्रम की अध्यक्षता एलएडीसीएस प्रमुख दिनेश कुमार मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग समाज की नींव होते हैं। उनके अनुभव और आशीर्वाद से ही परिवार और समाज आगे बढ़ता है। हमें उनके साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को रोकना चाहिए और उनकी गरिमा की रक्षा करनी चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं है, बल्कि एक अवसर है जब हम सोचें कि क्या हम अपने घरों और समाज में बुजुर्गों को वह सम्मान दे रहे हैं जिसके वे अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार के कई रूप होते हैं शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और भावनात्मक जिनके खिलाफ हमें सजग रहना चाहिए। एलएडीसीएस असिस्टेंट विवेक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें न सिर्फ अपने बुजुर्गों को सम्मान देना चाहिए। बल्कि उनके अधिकारों की जानकारी भी देनी चाहिए ताकि वे आत्मनिर्भर और सुरक्षित रह सकें। परिवार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है कि बुजुर्गों को प्यार, समय और सम्मान दिया जाए।
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफजल ने किया। अंत में वृद्धाश्रम की सचिव विमला बहन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के अध्यक्ष रमेश भैया, वृद्धाश्रम का स्टाफ और कई बुजुर्गजन मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बुजुर्गों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें:
बागवानी मिशन से बदलेगी किसानों की तक़दीर, जानिए किन फसलों पर मिलेगा बढ़ा हुआ अनुदान
चाइनीज मांझे की चपेट में फिर आया युवक, आंख के पास गहरे जख्म