/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/u1XMQ3rFBMQsxCPX6s23.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के खेती-किसानी करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें खेती के लिए अधिक सरकारी सहायता मिल सकेगी। जिले में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के स्थान पर अब एकीकृत बागवानी मिशन (एमआईडीएच) लागू कर दिया गया है। इस मिशन के अंतर्गत अनुदान की राशि को बढ़ा दिया गया है, जिससे किसान पहले से अधिक लाभ ले सकेंगे।
हर फसल पर मिलेगा अलग अनुदान
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/n15FcnMbkN8Kp6a3FdU7.jpg)
जिला उद्यान विभाग के माध्यम से किसान केला, अमरूद, आम, फूल, सब्जी, मधुमक्खी पालन जैसी अनेक फसलों और कृषि कार्यों पर योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रत्येक फसल और कृषि गतिविधि के लिए अलग-अलग अनुदान निर्धारित किया गया है। अब जबकि शाहजहांपुर जिले को एकीकृत बागवानी मिशन में शामिल कर लिया गया है, तो किसानों को अनुदान की राशि और अधिक मिलेगी। इससे जिले में बागवानी की दिशा में तेजी से कार्य होने की उम्मीद है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/yOsQDrX4j6ZeHVmrC1zS.webp)
ग्रीन हाउस से लेकर मशरूम तक मिलेगी मदद
जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत किसानों को फल, फूल, शाकभाजी, मशरूम, मसाले, औषधीय पौधे, सुगंधित पौधे, ग्रीन हाउस व ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसी सुविधाओं के लिए अनुदान मिलेगा। साथ ही पैक हाउस निर्माण, सिंचाई व्यवस्था और भंडारण की सुविधाओं पर भी सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि बागवानी मिशन का मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाना और उन्हें आधुनिक खेती की ओर प्रोत्साहित करना है। जिले में योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को सीधे लाभ मिलेगा।
कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर कदम
इस मिशन से उम्मीद की जा रही है कि किसान पारंपरिक खेती से हटकर आधुनिक और लाभदायक बागवानी फसलों की ओर बढ़ेंगे। इससे जहां उनकी आय में वृद्धि होगी, वहीं जिले में कृषि की स्थिति भी सशक्त होगी।
यह भी पढ़ें:
विश्व रक्तदाता दिवसः शाहजहांपुर में 40 लोगों ने किया रक्तदान, अफसर और एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल
Ganga Expressway की हवाई पट्टी पर शुरू हुआ योग सप्ताह, DM-SP संग आमजन ने किया योगाभ्यास