/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/GNTDDYSem7WjSp1c8smc.jpg)
मृतक का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन )
जनपद के थाना क्षेत्र के अभाव इलाके में एक 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जो अपने मामा के घर में रह रहा था। जानकारी के अनुसार, अभिषेक अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद से अपने मामा के घर ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।अभिषेक कुमार पुत्र अशोक कुमार की उम्र 21 वर्ष थी। बताया जा रहा है कि कोरोना काल के दौरान अभिषेक के माता-पिता का देहांत हो गया था, जिसके बाद से वह पुवायां के अभाव थाना क्षेत्र में स्थित अपने मामा के घर में रह रहा था।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : पति ने पत्नी और बेटी पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : हाइवे पर बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला, नहीं हो सकी शिनाख्त
घटना शनिवार शाम की है, जब अचानक अभिषेक के मामा को सूचना मिली कि अभिषेक की तबीयत खराब हो रही है। आनन-फानन में जब अभिषेक के कमरे में जाकर देखा गया तो वह बेहोश हालत में पड़ा मिला। तुरंत ही उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि अभिषेक ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : अंडर-14 ट्रायल में उभरी भविष्य की उम्मीदें , रजी उल्ला को मिला सम्मान
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अभिषेक ने आत्महत्या क्यों की। घर वालों का कहना है कि वह किसी तरह के तनाव में नहीं था और सामान्य व्यवहार कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, स्वजनों इस घटना से गहरे सदमे में हैं और किसी को भी अभी तक यह यकीन नहीं हो रहा कि अभिषेक अब इस दुनिया में नहीं है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या की वजह का कोई सुराग मिल सके।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : दोपहिया वाहनों के चालान से व्यापारी नाराज़, आंदोलन की चेतावनी