Advertisment

जयंती: सपा कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती

शाहजहांपुर, सपा कार्यालय में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धा पूर्वक स्मरण करते हुए वक्ताओं ने संत रविदास को समाज का पथ प्रदर्शक बताते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा संत महापुरुष किसी जाति के नहीं बरन पूरे समाज के होते हैं।

author-image
Anurag Mishra
रविदास जयंती

रविदास जयंती पर सपा कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित करते कार्यकर्ता Photograph: (बाईवीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, बाईवीएन  संवाददाता 

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर संत रविदास जयंती धूमधाम मनाई गई। इस दौरान सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने संत रविदास को महान समाज सुधारक, कवि और साहित्यकार बताते हुए उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।  

इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में सपा जिलाध्यक्ष तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा संत रविदास का जन्म वाराणसी के निकट एक गांव में हुआ था किंतु अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने अपनी भक्ति के साथ-साथ समाज के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सदैव समाज के भले लिए कार्य किया। रविदास जी के दोहे आज भी भी समाज में प्रचलित है।

यह भी पढ़ें 

रविदास जयंती: झांकियों संग निकली शोभायात्रा, पुष्पवर्षा से स्वागत

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के पूर्व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि महापुरुष एवं संत किसी जाति या विशेष के नहीं होते वरन वह  को पूरे समाज के होते हैं । उनका जन्म ही समाज में कुरीतियां मिटाने और लोगों की भलाई के लिए लिए होता है। उनका जन्म माघ पूर्णिमा के दिन हुआ था इसलिए इसी दिन उनकी जयंती मनाई जाती है। वह कवि के साथ-साथ एक एक समाज सुधारक भी थे। हमें उनकी बताई हुई शिक्षाओं को आत्मसात करना चाहिए। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

इस दौरान सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह, रामसूरत यादव, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव हाजी रिजवान अली, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विकास चंद्र, महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, नगर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, पूर्व सभासद दुर्गेश गुप्ता, मोनू कुरैशी , हाफिज अंसारी, प्रसून कुमार कनौजिया उत्पल यादव सुरेश गुप्ता, सुची कश्यप, आनंद शुक्ला दीपक त्रिवेदी वीएल गौतम कमल मिश्रा अमन गुर्जर शिवासिंह यादव, आरिफ खान रविप्रकाश पांडे सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 

लखनऊ में सपा जिला कार्यालय पर मनाई गई संत रविदास जयंती

Advertisment
Advertisment