Advertisment

दुर्घटना: खेत की बाड़ में हाई वोल्टेज करंट से ग्रामीण की मौत, तहरीर

बेसहारा पशुओं से फसल बचाने के लिए लगाए गए तारों में करेट छोड़ देने से ग्रामीण की करेंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने खेत स्वामी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

author-image
Anurag Mishra
दुर्घटना

मृतक विपिन मिश्रा का फाइल फोटो Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता । 

बेसहारा पशुओं से फसल बचाव कों लगाई गई बाड़ पड़ोसी किसान के लिए जानलेवा साबित हुई। झटका बाड़ के तार मे बिजली का करेंट प्रवाहित होने से किसान की झुलसकर मौत हो गई। पोस्टमार्टम मे भी करेंट से मौत की पुष्टि हुई है।

घटना तिलहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम कुआडांडा की है। यहाँ के  निवासी विपिन कुमार मिश्रा खेत में इंजन से पानी लगा रहे थे। इसी दौरान वह झटका मशीन के तारों में प्रवाहित बिजली के करेंट की चपेट में आ गए।  मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर विपिन के घर में कोहराम मच गया ‌। स्वजनों ने पड़ोसी खेत स्वामी पर  तारों में बिजली का करेंट छोड़ने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें

UP में बड़े पैमाने पर बन रहे गलत बिजली बिल, लोगों ने राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद से की शिकायत

Lucknow News : इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, गोमती नगर-सआदतगंज समेत कई क्षेत्र प्रभावित

यह है पूरा मामला 

Advertisment

मृतक की पत्नी कमलेश कुमारी ने बताया कि उनके पति 27 को सुबह अपने खेत हिंदूपट्पटी निकट रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी चलाने के लिए पड़ोसी खेत बाबू की बोरिंग पर इंजन लगाकर सिंचाई कर रहे थे। शाम छह बजे बोरिंग पर इंजन बंद करने के लिए गए। खेत की चौहद्दी के एक मीटर अंदर आवारा पशुओं को भागने के लिए डीसी तार की फेंसिंग की थी। जिसका कनेक्शन हनीफ पुत्र ना मालूम और बड़े पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला हिंदू पट्टी के ट्यूबवेल से था। पशुओं को भगाने के चक्कर बड़े पुत्र हनीफ प्रतिदिन ट्यूबवेल की लाइन से जोड़कर तार फेंसिंग में बिजली का करेंट चालू कर देता था । इससे पहले भी कई बार कई जानवर करेंट लगने से मर चुके हैं। बड़े पुत्र हनीफ ने बिना किसी को बताएं घटना के दिन भी तारों में बिजली का करेंट छोड़ दिया।  जिसमें चिपक कर उसके पति विपिन की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे।  विपिन को को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।डॉक्टरों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बताया घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें

Modinagar-बिजली विभाग ने मारा छापा, पकड़े बिजली चोर

PUVVNL-dvvnl Privatization : बिजली के निजीकरण का विद्युत मजदूर संगठन ने जताया कड़ा विरोध, दी ये चेतावनी

Advertisment
Advertisment