Advertisment

Shahjahanpur News : पुरैना गौशाला में मृत गोवंश मिलने से हड़कंप, क्षमता से तीन गुना अधिक पशु मौजूद

शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र स्थित पुरैना गांव की गौशाला में मृत गोवंश मिलने का मामला सामने आया है। गौशाला के पीछे बने गड्ढे में कुत्ते मृत गोवंशों के शवों को नोच रहे थे।। इस घटना के लिए गोपालकों को नोटिस भेजे गए हैं।

author-image
Harsh Yadav
मृत गोवंश मिलने से हड़कंप,

मृत गोवंश मिलने से हड़कंप, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जनपद के जलालाबाद क्षेत्र के पुरैना गांव स्थित गौशाला में मृत गोवंश मिलने से हड़कंप मच गया। गौशाला के पीछे बने गड्ढे में कई मृत गोवंशों के शव पड़े मिले, जिन्हें कुत्ते नोचते देखे गए। इस पर ग्रामीणों ने तत्काल गौ रक्षक दल को सूचना दीमौके पर पहुंचे गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष ठाकुर अभिषेक सिंह और शिवेंद्र सिंह ने गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गौशाला में एक गोवंश मृत मिला, जबकि तीन-चार अन्य बीमार अवस्था में हैं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया।

खंड विकास अधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि भारी बारिश के चलते पहले से दफनाए गए गोवंशों के शव उभर आए हैं। हाल ही में एक गोवंश की मृत्यु हुई थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसे समय पर दफन नहीं किया जा सका। बाद में उसे दफनाया गया।

गौशाला की अधिकतम क्षमता 60 गोवंशों की है, लेकिन यहां वर्तमान में 194 गोवंश रखे गए हैं। गौशाला की सचिव अनामिका गौतम ने दावा किया कि चारा और पानी की कोई कमी नहीं है और बीमार गोवंशों का इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी गोपालकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जा रही है।ग्राम प्रधान के अनुसार गौशाला में छह गोपालक कार्यरत हैं, लेकिन पशुओं की संख्या अत्यधिक होने के कारण देखभाल में कठिनाई हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-

फरीदपुर की महिला से गैंगरेप का आरोप, शाहजहांपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, एक बोला– दोस्ती थी, साजिश रची गई

शाहजहांपुर में मौसम का मिजाज बदला: दिन में उमस, शाम को झमाझम बारिश

Advertisment

शाहजहांपुर में अभियंताओं का आक्रोश फूटा, डीएम को सौंपा ज्ञापन- आज़मगढ़ के डीएम पर की कड़ी कार्रवाई की मांग

शाहजहांपुर में अभियंताओं का आक्रोश फूटा, डीएम को सौंपा ज्ञापन- आज़मगढ़ के डीएम पर की कड़ी कार्रवाई की मांग

Advertisment
Advertisment