/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/iwZnDS4MuIUuu9xalKmK.jpg)
पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेते राजेश एस Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस जवानों को अनुशासन, एकरूपता और फिटनेस का महत्व समझाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए। जवानों की शारीरिक और मानसिक मजबूती के लिए दौड़ लगवाई गई, जिससे उनके स्वास्थ्य और कार्यक्षमता में सुधार हो सके। परेड में शामिल पुलिस कर्मियों को ड्रिल कराकर अनुशासन और तालमेल का अभ्यास कराया गया।
यह भी पढ़ें: गाँव के युवाओं ने रचा इतिहास, UP Police भर्ती में रोशन किया नाम | YOUNG Bharat News
पीआरवी 112 वाहनों की जांच और दिशा-निर्देश
परेड के दौरान पुलिस की आपातकालीन सेवा पीआरवी 112 के वाहनों की गहन जांच की गई। वाहनों की स्थिति, उपकरणों की कार्यप्रणाली और रखरखाव को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी वाहन पूरी तरह से क्रियाशील और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें। इससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की तत्परता और दक्षता सुनिश्चित की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें: सपना: नहीं लग सके तिलहर में नगर पालिका की वाटर पार्क योजना को पंख
साफ-सफाई और डेंगू नियंत्रण पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन परिसर की स्वच्छता पर भी जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाए, ताकि डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव हो सके। उन्होंने पुलिस परिसर को स्वच्छ और स्वास्थ्यकर बनाए रखने के लिए सतत प्रयास करने पर बल दिया, जिससे पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य बेहतर रह सके।
यह भी पढ़ें : हेल्थ: जिले के 14 अस्पतालों का निरस्त होगा पंजीयन, स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार को सख्त हुए डीएम
अर्दली रूम में रजिस्टरों और कर्मचारियों की समीक्षा
परेड के बाद पुलिस अधीक्षक ने अर्दली रूम में विभिन्न कर्मचारियों का ओआर (आर्डरली रूम) लिया और उनकी समस्याओं को सुना। इसके साथ ही, विभिन्न रजिस्टरों और अभिलेखों की जांच कर उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी रिकॉर्ड सुव्यवस्थित और अद्यतन रहें, जिससे प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल सके। यह भी पढ़ें : क्रिकेट ट्रायल : शाहजहांपुर में 23 मार्च को होगा अंडर-16 व अंडर-19 चयन ट्रायल