/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/hanuman-dham-was-illuminated-with-15000-2025-10-19-23-59-08.jpeg)
दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रकाश से आलोकित हनुमतधाम व निहारते वित्तमंत्री व डीएम एसपी Photograph: (वाइबीएन)
शाहजहांपुर, वाइबीएन संवाददाता : दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर शहर स्थित प्रसिद्ध हनुमत धाम में दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे धाम को करीब 15 हजार दीपों से जगमगाया गया, जिससे पूरा परिसर दिव्य आभा से आलोकित हो उठा। दीपों की पंक्तियों से सजा धाम मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
वित्तमंत्री ने बांटे उपहार
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/hanuman-dham-was-illuminated-with-15k-2025-10-19-23-53-59.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/hanuman-dham-was-illuminated-2025-10-20-00-01-46.jpeg)
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने परंपरागत विधि से पूजन-अर्चन कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। पूजन के पश्चात वित्त मंत्री ने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को उपहार वितरित किए और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी तथा नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी अधिकारियों ने वित्त मंत्री को दीपोत्सव की बधाई देते हुए आयोजन की सराहना की।
बच्चों ने प्रस्तुत किए गीत, भावमग्न हुए दर्शक व श्रोता
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/hanuman-dham-was-illuminated-2025-10-20-00-03-41.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/hanuman-dham-was-illuminated-with-15k-2025-10-19-23-53-59.jpeg)
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पारंपरिक गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर पर्व के माहौल को और भी अधिक उल्लासमय बना दिया। जैसे ही दीपों की लौ एक साथ प्रज्वलित हुई, पूरे धाम में प्रकाश और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
आयोजन में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। लोगों ने दीपों के बीच फोटो खींचे और एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और आकर्षक तरीके से संपन्न हुआ।
यह भी पढें
शाहजहांपुर जिला जेल में दीपावली की रौनक, स्वर्ग सा दिखा माहौल
शाहजहांपुर मेंं सड़कों पर गोवंश पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई , बोले जिलाधिकारी
दीपावली पर महापौर ने वृद्धजनों संग मनाई खुशियाँ, बाटे उपहार और मिठाईयां