/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/screenshot_2025-10-19-18-12-36-22_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-10-19-18-29-00.jpg)
वृद्धाश्रम पहुंची महापौर Photograph: (YBN)
दीपावली के पावन पर्व पर जब पूरा शहर रोशनी और उल्लास से जगमगा रहा था, वहीं लखनऊ की महापौर ने समाज के उन वरिष्ठ सदस्यों के बीच पहुँचकर त्यौहार को और भी अर्थपूर्ण बना दिया, जो अपने अनुभव और आशीर्वाद से समाज को दिशा देते हैं।
सामूहिक आरती का भी हुआ आयोजन
आज लखनऊ के आदिल नगर स्थित वृद्ध आश्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल ने वृद्धजनों से भेंट कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने सभी से आत्मीय संवाद किया और उनके स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की कामना की। महापौर ने कहा कि “वृद्धजन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनका आशीर्वाद ही हमारे जीवन का सबसे बड़ा दीप है, जो सदैव हमें सही राह दिखाता है।” इस अवसर पर वृद्धजनों ने भी महापौर सुषमा खर्कवाल के प्रति अपना आशीर्वाद और स्नेह व्यक्त किया। आश्रम परिसर में दीप प्रज्वलन कर सामूहिक आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया। वातावरण भक्ति और भावनाओं से भर गया।
कार्यक्रम में यह सभी रहे मौजूद
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, पार्षद शिवम उपाध्याय, पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, जोनल अधिकारी आकाश कुमार, अधिशासी अभियंता एवं नगर निगम की टीम सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे। महापौर ने वृद्ध आश्रम के प्रबंधन और नगर निगम टीम की सराहना करते हुए कहा कि “दीपावली का असली संदेश केवल अपने घर को रोशन करने का नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन में भी उजाला फैलाने का है।”
वृद्धजनों को मिठाइयाँ और उपहार वितरित किए गए
कार्यक्रम के अंत में वृद्धजनों को मिठाइयाँ और उपहार वितरित किए गए। महापौर ने आश्रम के सभी सदस्यों से पुनः मिलने का वादा करते हुए कहा कि लखनऊ नगर निगम सदैव वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा और सम्मान के लिए समर्पित है।
एक्शन मोड में मायावती : देशभर के पदाधिकारियों संग की बैठक, कहा-पार्टी की ताकत बढ़ाएं
Crime News:फतेहपुर पटाखा मंडी में लगी लगी भीषण, 70 दुकानें जलकर खाक
Crime News: रायबरेली में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या,गांव में तनाव