Advertisment

मैच लाइव था, वर्ना पाकिस्तान खुद को विजेता घोषित कर देता : Kiren Rijiju

भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पाकिस्तानी टीम पर तंज कसा और सोशल मीडिया पर लिखा कि "मैच लाइव था, वरना पाकिस्तान खुद को विजेता घोषित कर देता।"

author-image
Ranjana Sharma
Manali - 2025-09-30T120650.217

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्‍क : एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद सियासी हलकों में भी प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम को निशाने पर लेते हुए चुटकी ली है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘मैच लाइव था, नहीं तो पाकिस्तान खुद को विजेता घोषित कर देता। रिजिजू की यह टिप्पणी भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वायरल तस्वीर पर आधारित है, जिसमें वह पाकिस्तानी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करते नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान को हारना ही था और भारत हमेशा चैंपियन रहेगा

किरेन रिजिजू ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें एक तरफ बुमराह की गेंद पर हारिस रऊफ क्लीन बोल्ड होते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह प्लेन क्रैश वाला एक्शन करते नजर आए। इस तस्वीर के कैप्शन में किरेन रिजिजू ने बुमराह को बधाई देते हुए लिखा था, पाकिस्तान को हारना ही था और भारत हमेशा चैंपियन रहेगा। मंगलवार को इसे री-पोस्ट करते हुए किरेन रिजिजू ने लिखा "मैच टीवी पर लाइव था, अन्यथा पाकिस्तान कहता कि उन्होंने मैच जीत लिया!

बिना ट्राॅफी मैदान से लौटी टीम इंडिया  

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। रिपोर्ट्स के अनुसार, खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी से पुरस्कार प्राप्त करने की इच्छा जताई थी, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। जब नकवी मंच पर आए तो भारतीय टीम ने उनके हाथों पुरस्कार लेने से साफ तौर पर मना कर दिया। कुछ देर बाद एशिया कप ट्रॉफी को आयोजन स्थल से हटा दिया गया। टीम इंडिया ट्रॉफी लिए बगैर ही मैदान से बाहर लौटी।

जल्‍द ट्रॉफी और मेडल भारत आएंगे

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के विरुद्ध बताया है। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि एशिया कप ट्रॉफी और मेडल बहुत जल्द भारतीय खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। इस मैच में पाकिस्तानी टीम को 19.1 ओवरों में 146 रन पर समेटने के बाद भारत ने 19.4 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इनपुट-आईएएनएस

kiren rijiju Asia Cup 2025 Final Asia Cup 2025 Drama asia cup 2025
Advertisment
Advertisment