Advertisment

Shoaib Akhtar ने कहा क्रिकेट को राजनीति मत बनाओ, 'हमने आप के लिए अच्छी बातें कहीं, आपने क्या किया?

एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान टीम से हाथ न मिलाने की घटना चर्चा में आ गई। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (40)

नई दिल्‍ली, वाइ्रबीएन डेस्‍क:एशिया कप 2025के ग्रुप ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तानको करारी शिकस्त दी, लेकिन मैच के बाद एक और घटना ने सुर्खियां बटोरीं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत की टीम द्वारा मैच के बाद हाथ न मिलाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है और भारतीय खिलाड़ियों से खेल भावना बनाए रखने की अपील की है।

जीत के बाद टीम इंडिया ने नहीं मिलाया पाक खिला‍ड़ि‍यों से हाथ 

रविवार 14 सितम्बर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में सिर्फ 127 रन पर रोक दिया। जवाब में भारत ने यह लक्ष्य महज़ 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने हर क्षेत्र में अपना दबदबा दिखाया। मैच खत्म होने के बाद जब पाकिस्तान टीम ने पारंपरिक रूप से हाथ मिलाने के लिए भारतीय खिलाड़ियों का इंतज़ार किया, तो भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी ने मैदान में लौटकर यह रस्म पूरी नहीं की। कुछ वीडियो क्लिप्स में देखा गया कि भारतीय टीम ने अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाज़ा तक बंद कर लिया। इस व्यवहार को खेल भावना के विपरीत माना जा रहा है।

खेल को राजनीति से न जोड़ें 

भारतीय टीम के इस रवैये से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर बेहद नाराज नजर आए। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि  मैं हैरान हूं। यह देखना निराशाजनक है। क्रिकेट को राजनीति से न जोड़ें। हमने आपके लिए अच्छी बातें कहीं, हम बहुत कुछ कह सकते हैं लेकिन हमने तहजीब दिखाई। झगड़े-लड़ाइयां तो घर में भी होती हैं। लेकिन क्रिकेट एक खेल है – हाथ मिलाइए, गरिमा बनाए रखिए। अख्तर ने यह भी कहा कि भारत को मैदान पर शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी जानी चाहिए, लेकिन खेल के बाद जो व्यवहार देखा गया, वह क्रिकेट के नियमों के खिलाफ है। उन्होंने सलमान  का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने सही बात कही है खेल को खेल ही रहने दें।
asia cup 2025 | India vs Pakistan | shoaib akhtar 
shoaib akhtar India vs Pakistan asia cup 2025
Advertisment
Advertisment