/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/ajinkya-rahane-2025-07-13-12-56-44.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैच खेला था। हालांकि, रहाणे का कहना है कि उनका लक्ष्य अभी भी स्पष्ट है—वह एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं।
घरेलू सत्र में दिखेगा जोश, अभी खत्म नहीं हुआ है सफर
37 वर्षीय रहाणे भले ही अब चयनकर्ताओं की प्राथमिकता में न हों, लेकिन वो अगले महीने से शुरू हो रहे घरेलू क्रिकेट सीज़न में पूरी तैयारी के साथ उतरने को तैयार हैं। उम्मीद है कि वे एक बार फिर मुंबई की रणजी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। रहाणे ने अब तक 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में 'स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट' से बातचीत में कहा “मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। इस फॉर्मेट को लेकर मेरा जुनून पहले जैसा ही है। फिलहाल मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और खुद को फिट रखने पर फोकस कर रहा हूं।”
Since Virat, Rohit retired from Test, Ajinkya Rahane is must in the team till some young player learn and grow.
— Anuj Yadav 🇮🇳 (@Hello_anuj) July 12, 2025
Ajinkya Rahane simply deserves to be in squad to provide balance in the side.#INDvsEND
pic.twitter.com/F0q2uYM2C5
फिटनेस और तैयारी को लेकर गंभीर हैं रहाणे
रहाणे ने बताया कि वह कुछ दिनों के लिए विदेश में हैं, लेकिन ट्रेनिंग के कपड़े साथ लाए हैं ताकि फिटनेस में कोई कमी न आए। उन्होंने कहा कि भारतीय घरेलू सत्र जल्द शुरू होने वाला है और उन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने हाल के समय में रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह युवाओं को तरजीह दी है, लेकिन रहाणे अब भी मानते हैं कि उनके पास टेस्ट क्रिकेट में देने के लिए बहुत कुछ बाकी है।