Advertisment

IND- W vs ENG-W:इंग्‍लैंड ने पांच विकेट से जीता टी-20 आखिरी मैच, सीरीज पर भारत का कब्‍जा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर 3-2 से टी20 सीरीज हरा दी। एजबेस्टन में खेले गए आखिर मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम को इंग्‍लैंड के खिलाफ पांचवे और आखिरी टी20 मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतीय टीम ने 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली है। भारतीय विमेंस क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब टीम ने इंग्‍लैंड में कोई टी-20 सीरीज जीती हो। 

Advertisment

पांच विकेट जीता मैच 

एजबेस्‍टन में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट खोकर 168 रन का टारगेट हासिल कर लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड की विमेंस टीम ने टी-20 में अपना तीसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। इंग्लिश गेंदबाज चार्ली डीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 अहम विकेट झटके। श्री चारानी को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने डेब्यू सीरीज में 10 विकेट अपने नाम किए। 

आखिरी ओवर का रोमांचक मोड़

Advertisment

इंग्लैंड को जीत के लिए अंतिम ओवर में सिर्फ 6 रन चाहिए थे। लेकिन पहले तीन गेंदों ने मैच का रुख पलट दिया—दो विकेट गिरे, जिनमें से एक पर राधा यादव ने गजब का कैच लपका, और सिर्फ एक रन ही बना। फिर चौथी गेंद पर एक मामूली सी मिसफील्ड ने दो की बजाय तीन रन दिला दिए। पांचवीं गेंद पर सिंगल आया और अब स्कोर बराबरी पर था। अंतिम गेंद पर जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था। शॉर्ट मिड ऑन पर रन आउट का साफ मौका बना, लेकिन थ्रो नॉन-स्ट्राइकर एंड पर निशाने से चूक गया, और इंग्लैंड ने रोमांचक जीत हासिल कर ली।

शेफाली वर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की शुरुआत कुछ लड़खड़ाई और दो विकेट जल्दी गिर गए। मगर शेफाली वर्मा की तूफानी पारी ने टीम को संभाला और एक मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। शेफाली ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना 11वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया और कुल 75 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 168 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने तीन अहम विकेट झटके।

Advertisment

ind vs eng

ind vs eng
Advertisment
Advertisment