/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/ind-vs-eng-1-2025-07-13-11-39-34.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन (12 जुलाई) का खेल बेहद नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ। दिन का अंतिम ओवर खत्म होते-होते भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली के बीच तीखी बहस देखी गई, जो समय की बर्बादी को लेकर हुई।
जैक ने खेल रोकने की कोशिश की
दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी थी और भारत तीसरे दिन दो ओवर फेंकना चाहता था। मगर जैक क्राउली की मंशा सिर्फ एक ओवर ही खेलने की दिखी। जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर फेंका, लेकिन उस दौरान क्राउली ने दो बार स्टंप्स के सामने से हटकर खेल में देरी करने की कोशिश की, जिससे भारतीय खिलाड़ी खासे नाराज दिखे। तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब बुमराह की पांचवीं गेंद क्राउली के ग्लव्स पर लगी और उन्होंने तुरंत फिजियो को बुला लिया। इससे खेल में और विलंब हुआ, जिस पर कप्तान शुभमन गिल का गुस्सा फूट पड़ा। गिल ने पवेलियन की ओर देखकर हाथों से 'X' साइन बनाया—जो आमतौर पर IPL में इम्पैक्ट प्लेयर के लिए इस्तेमाल होता है—यह इशारा मानो इंग्लिश ड्रेसिंग रूम को यह बताने के लिए था कि क्राउली अब रिटायर होना चाह रहे हैं।
Always annoying when you can't get another over in before close 🙄 pic.twitter.com/3Goknoe2n5
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2025
मैदान पर गिल हुए बेकाबू
गिल का यह संकेत क्राउली को नागवार गुजरा। उन्होंने गुस्से में प्रतिक्रिया दी और उंगली दिखाकर जवाब दिया। स्थिति को संभालने की कोशिश इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने की, जो गिल को शांत करने आए। मगर भारतीय खिलाड़ी भी पीछे नहीं हटे—मोहम्मद सिराज और केएल राहुल भी गुस्से में नजर आए और उन्होंने भी क्राउली से तीखी बातें कीं। तीसरे दिन का अंत इस गर्मा-गर्म माहौल में हुआ, और चौथे दिन के खेल में इसका असर देखने को मिल सकता है।
आपको बता दें इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन के स्कोर पर ऑआउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने भी 387 रन ही बना पाई। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सिर्फ तीसरी बार ही हुआ है जब दोनों टीमों ने एक समान स्कोर बनाया हो। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 रन की लीड ले ली है।