Advertisment

Asia Cup 2025: 5 सितम्‍बर से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, किस दिन भिडेंगे भारत-पाकिस्‍तान?

एशिया कप 2025 का आयोजन 5 से 21 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में होगा। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग की टीमें भाग लेंगी

author-image
Suraj Kumar
asia cup
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। Asia Cup 2025 की तारीखों को ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 5 से 21 सितम्‍बर तक होगा। टूर्नामेंट के सभी दुबई और अबू धाबू  में खेले जाएंगे। इस आयोजन में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्‍तान, यूएई, ओमान और होंगकॉन्‍ग की टीमें हिस्‍सा लेंगी। हालांकि भारत और पाकिस्‍तान का मैच किस दिन खेला जाएगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

चैंपियंस ट्रॉफी और महिला टूर्नामेंट्स में अपनाया गया था मॉडल   

ऐसा माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ठीक इसी तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी यही मॉडल अपनाया गया था। भारत ने पाकिस्तान की मेजबानी वाले टूर्नामेंट में अपने मैच UAE में खेले थे। हाल ही में आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 और महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी किया है, जिनकी मेजबानी भारत करेगा। लेकिन पाकिस्तान की महिला टीम अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी क्रिकेट मुकाबला 23 फरवरी 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। 

Advertisment

काफी समय से हो रही थी तनातनी 

इससे पहले BCCI ने ढाका में होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल की एनुअल मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया था। यह मीटिंग 24 जुलाई को होनी थी। BCCI का कहना है कि बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बोर्ड वहां बैठक में शामिल नहीं हो सकता। भारत ने ACC अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से बैठक का स्थान बदलने की मांग की थी, लेकिन उन्‍होंने कोई जवाब नहीं दिया है। जानकारी के अनुसार, नकवी भारत पर दवाब डालने की कोशिश कर रहे हैं। बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि जब तक मीटिंग की जगह नहीं बदली जाती, एशिया कप को लेकर कोई बात नहीं होगी। 

अधिक जानकारी मिलने पर खबर अपडेट कर दी जाएगी...  

Advertisment
Advertisment