Advertisment

Asia Cup 2025: संजू सैमसन या शुभमन गिल, कौन करेगा ओपनिंग? क्या कहते हैं आंकड़े?

Asia Cup 2025 से पहले भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर असमंजस बना हुआ है। shubman gill और sanju samson दोनों ही ओपनिंग के दावेदार हैं, लेकिन चयनकर्ता अजीत आगरकर ने गिल को प्राथमिकता दी है। आंकड़े बताते हैं कि संजू बतौर ओपनर अधिक सफल रहे हैं।

author-image
Suraj Kumar
sanju samson
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारतीय क्रिकेट टीम 10 सितंबर से UAE के साथ मैच से एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टूर्नामेंट से पहले टीम कॉम्बिनेशन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विकेटकीपर बल्‍लेबाज संजू सैमसन और शुभमन गिल दोनों खिलाड़ी ही घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्‍लेबाज के रुप में खेलते आए हैं। ऐसे में ओपनर्स को लेकर सलेक्‍टर्स और कोच के सर में दर्द होना लाजमी है। हालांकि, मुख्‍य चयनकर्ता अ‍जीत आगरकर ने ये साफ कर दिया है शुभमन गिल ही एशिया कप में ओपनिंग करेंगे।

क्‍या कहते हैं गिल और संजू के आंकड़े? 

अगर संजू सैमसन के टी-20 करियर की बात की जाए तो उन्‍होंने अब तक 42 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया है। संजू ने 152 की स्‍ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 25 का रहा है। वे अब तक 3 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं, अगर IPL की बात की तो उन्‍होंने 177 मैचों में 139 के स्‍ट्राइक रेट से 4704 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में संजू का औसत 30 का रहा है। गिल की बात करें, तो उन्‍होंने 21 मैचों में 30 की औसत से 578 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में गिल का स्‍ट्राइक रेट 139.27 का है।  गिल ने 60 चौके और 22 छक्‍के लगाए हैं। 

संजू सैमसन के अलग-अलग बैटिंग पोजीशन पर आंकड़े 

बैटिंग पोजिशनवर्ष (Span)मैचपारियाँ (Inns)रनहाईएस्ट स्कोर (HS)औसत (Avg)स्ट्राइक रेट (SR)100s50s4s6s
1st Position2022–2025141451211139.38182.20314934
2nd Position2020–2024331083.3390.900001
3rd Position2020–202433332711.00126.920022
4th Position2020–202411112135821.30129.87011210
5th Position2022–2024556230*20.66131.910071
6th Position2023–202311121212.00100.000001
7th Position2015–201511191919.0079.160010

संजू ने अब तक अलग-अलग पोजीशन पर बल्‍लेबाजी की है। आंकड़ों से साफ है कि संजू सैमसन सलामी बल्‍लेबाज के रुप में अधिक उपयुक्‍त हैं। अब देखना होगा कि संजू सैमसन अलग बैटिंग पोजीशन पर अपनी छाप छोड़ पाते हैं या नहीं। ये तो तय माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा के साथ गिल ही एशिया कप में ओपन करेंगे। 

asia cup 2025 | Shubman Gill | sanju samson

sanju samson Shubman Gill asia cup 2025
Advertisment
Advertisment