Advertisment

Asia Cup से पहले गरजा संजू सैमसन का बल्‍ला, चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब, गिल की मुश्किलें बढ़ीं

टी20 एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में 42 गेंदों में शतक लगाकर चयनकर्ताओं को मजबूत संदेश दिया। उन्होंने 51 गेंदों में 121 रन की तूफानी पारी खेली। ओपनिंग करते हुए सैमसन ने खुद को साबित किया।

author-image
Suraj Kumar
sanju samson   (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने आगामी टी20 एशिया कप 2025 से ठीक पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा संदेश टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को दिया है। केरल क्रिकेट लीग (KCL) में खेलते हुए उन्होंने कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से 42 गेंदों में शतक ठोककर अपनी बल्लेबाजी क्षमता का जबरदस्त प्रदर्शन किया। यह शतक ऐसे समय आया है जब टीम इंडिया में सैमसन की भूमिका और स्थान को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। उन्होंने 51 गेंदों में 121 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत टीम 237 रनों के बड़े लक्ष्य के करीब पहुंच सकी।

संजू सैमसन नहीं, गिल हैं सलेक्‍टर्स की पहली पसंद

मैच थिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। खास बात यह रही कि इस सीजन में पहली बार सैमसन ओपनिंग करने उतरे, जबकि पहले वह मध्यक्रम में एक फिनिशर के रूप में खेल रहे थे। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि सैमसन के लिए ओपनिंग स्लॉट फिलहाल उपलब्ध नहीं है, क्योंकि शुभमन गिल टीम में बतौर ओपनर तय हैं। हालांकि, जब सैमसन ने मिडिल ऑर्डर में खेलकर खुद को साबित करने की कोशिश की, तो वे ज्यादा सफल नहीं हो पाए। ऐसे में उन्होंने फिर से ओपनिंग की और मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक और 42 गेंदों में शतक पूरा कर दिया। उनकी इस पारी से उनकी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत मिली। भले ही वह अंतिम ओवर में आउट हो गए, लेकिन मुहम्मद आशिक ने 18 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

टीम में शामिल, लेकिन रोल को लेकर असमंजस

संजू सैमसन को एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, अजीत अगरकर ने साफ किया था कि सैमसन सिर्फ तब ओपन करते हैं जब शुभमन गिल अनुपस्थित रहते हैं। लेकिन अब इस तेज शतक ने चयनकर्ताओं को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि शायद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी को एक और मौका मिलना चाहिए।

asia cup 2025 | sanju samson | Shubman Gill

sanju samson Shubman Gill asia cup 2025
Advertisment
Advertisment