Advertisment

AUS vs WI: Pat Cummins बने 'स्‍पाइडर मैन', दशकों बाद देखने को मिला ऐसा कैच

ऑस्‍ट्रेलिया- वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट सीरीज में पैट कमिंस ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा। इसे दशक का सबसे शानदार कैच बताया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

author-image
Suraj Kumar
pat cummins
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।इस समय ऑस्‍ट्रेलियाई टीम वेस्‍टइंडीज के दौर पर है। जहां दोनों के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच तीन जुलाई से ग्रेनेडा के नेशनल स्‍टेडियम में खेला रहा है। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने ऐसा कैच पकड़ा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यह करिश्‍मा पहली पारी के नौवे ओवर में देखने को मिला। कमिंस उस समय गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने थे कीसी कार्टी। कमिंस ने ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्‍टम्‍प की तरफ डाली, जिसे कार्टी समझ नहीं पाए। बॉल बल्‍ले के अंदरुनी किनारे से लगकर शॉर्ट लेग की तरफ उछल गई। ऐसे में कमिंस ने गेंद डालने के बाद अपना फॉलो-थ्रू पूरा किए बिना ही खुद को संभाला और सीधे कैच लपकने की दिशा में दौड़ पड़े। जब उन्हें लगा कि वह गेंद तक नहीं पहुंच पाएंगे तो उन्होंने एक लंबी छलांग लगाई और स्लाइड करते हुए गेंद तक पहुंच गए। इस बीच उनके हाथ में गेंद भी थी, जिसे देख हर कोई शॉक्ड हो गया। 

Advertisment

6 रन बनाकर आउट हुए कीसी कार्टी 

कीसी कार्टी अपनी टीम की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन कुछ खास योगदान नहीं दे सके। उन्होंने 12 गेंदों में केवल 6 रन बनाए, उनकी स्ट्राइक रेट 50.00 रही। जब वह आउट हुए, तब टीम का स्कोर 8.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 40 रन था।

Advertisment

कमिंस ने झटके दो विकेट 

पैट कमिंस ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 16 ओवर फेंकते हुए 2.90 की इकॉनॉमी से 46 रन दिए और दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। कमिंस ने कीसी कार्टी और विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को पवेलियन भेजकर अपनी टीम को अहम सफलताएं दिलाईं।

सीरीज में 1-0 से आगे है ऑस्‍ट्रेलिया 

Advertisment

ऑस्‍ट्रेलिया ने इस सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। ब्रिजटाउन में खेला गया पहला मैच कंगारुओं ने 159 रनों से अपने नाम किया। सीरीज का दूसरा मैच सैंट जॉर्ज में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने 45  रनों की लीड बना ली है। 

Advertisment
Advertisment