Advertisment

सिराज की गेंदबाजी के कायल हुए Sachin Tendulkar, सोशल मीडिया पर लिखा प्‍यारा पोस्‍ट

मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी ने भारत को इंग्लैंड पर दूसरी टेस्ट में बढ़त दिला दी। सिराज के इस प्रदर्शन से सचिन तेंदुलकर बेहद प्रभावित हुए।

author-image
Suraj Kumar
sachin on siraj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी ने भारत को दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर बढ़त दिलाने की उम्मीद जगा दी है। भारत की पहली पारी के 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने एक समय 5 विकेट पर 387 रन बना लिए थे। हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (नाबाद 184) की साझेदारी से लग रहा था कि इंग्लैंड भारत के स्कोर के करीब पहुंच सकता है। लेकिन फिर सिराज ने घातक स्पेल डाला और इंग्लैंड को 407 रन पर समेट दिया। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज का यह प्रदर्शन खास रहा, जिसने न सिर्फ टीम इंडिया को राहत दी बल्कि क्रिकेट दिग्गजों का भी दिल जीत लिया। सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने सिराज की जमकर तारीफ की।

Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने की सराहना

सचिन तेंदुलकर ने X पर लिखा, "सिराज में सबसे बड़ा सुधार उसकी लाइन और लेंथ की सटीकता में दिखा। उसकी मेहनत और निरंतरता का इनाम उसे 6 विकेट के रूप में मिला। आकाश दीप ने भी बेहतरीन साथ निभाया। बहुत बढ़िया प्रदर्शन!" सचिन ने ब्रूक और स्मिथ के बीच 303 रनों की साझेदारी की भी प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, "यह साझेदारी बेहद खास थी। दबाव में रहकर दोनों ने शानदार जवाबी हमला किया और इंग्लैंड को ऐसे स्कोर तक पहुंचाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।"

Advertisment

भारत ने बनाई बढ़त 

तीसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड के लिए खराब रही और स्कोर 84 पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद ब्रूक और स्मिथ ने तूफानी बल्लेबाजी की, जिससे भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना। लेकिन ब्रूक के आउट होने के बाद भारत ने वापसी की और पूरी इंग्लिश टीम को 407 पर ऑलआउट कर दिया। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली। दिन के अंत तक दूसरी पारी में भारत ने 1 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है। चौथे दिन टीम इंडिया की रणनीति लंबी बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को 500 से ऊपर का लक्ष्य देने की होगी।

ind vs eng | mohammed siraj | sachin tendulkar

ind vs eng sachin tendulkar mohammed siraj
Advertisment
Advertisment