Advertisment

Edgbaston Test: Yashasvi Jaiswal के DRS पर मचा बवाल, भड़क उठे बेन स्‍टोक्‍स!

एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने 244 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल के DRS पर जमकर विवाद हुआ। कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे।

author-image
Suraj Kumar
jaiswal DRS

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।एजबेस्टन में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही भारत को 180 रनों की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में भारत ने 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं और अब कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है। भारत को दूसरी पारी में एकमात्र झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 28 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर LBW आउट हुए। मैच के दौरान जायसवाल के DRS लेने पर बेन स्‍टोक्‍स काफी नाराज दिखे। उन्‍होंने अंपायर से जमकर बहस की। 

Advertisment

जायसवाल के विकेट पर हुआ विवाद 

हालांकि जायसवाल का आउट होना विवादों में घिर गया। यह घटना भारत की दूसरी पारी के 8वें ओवर की है। ओवर की चौथी गेंद पर जोश टंग ने जायसवाल को पैड पर मारा और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। इसके बाद जायसवाल तुरंत अपने साथी केएल राहुल से DRS लेने पर चर्चा करने लगे, लेकिन इस चर्चा में देर हो गई और 15 सेकंड का समय सीमा पार हो गया। इसके बावजूद ऑन-फील्ड अंपायरों ने DRS की अपील स्वीकार कर ली, जो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को नागवार गुजरी। उन्होंने तुरंत अंपायर से विरोध दर्ज कराया और फैसले पर नाराजगी जताई। इस दौरान केएल राहुल को भी उन्हें शांत करते हुए देखा गया।

Advertisment

रिप्‍ले में दिखे आउट 

बाद में मामला थर्ड अंपायर के पास गया, जहां रिप्ले में जायसवाल को विकेट के सामने पाया गया। थर्ड अंपायर ने ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखते हुए उन्हें आउट करार दिया। जायसवाल का यह DRS विवाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भारत ने बनाई बढ़त 

Advertisment

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल और करुण नायर नाबाद लौटे। भारत की बढ़त फिलहाल 244 रनों की है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि अगले दिन ढाई सेशन तक बल्लेबाजी करके स्कोर में कम से कम 250 रन और जोड़े, ताकि इंग्लैंड के सामने 500 से ज्यादा का मजबूत लक्ष्य रखा जा सके।

 ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy

ind vs eng Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment