/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/bcci-sponcership-2025-09-01-12-03-39.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अपना लोगो लगाने वाली कंपनी ड्रीम 11 ने बीसीसीआई से अपनी स्पॉन्सरशिप डील समय से पहले खत्म कर दी है। ड्रीम 11 और बीसीसीआई के बीच तीन साल की डील थी, जिसके तहत कंपनी को 358 करोड़ रुपये देने थे। लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग पर कानून बनाने के बाद ड्रीम 11 को अपना करार खत्म करना पड़ा। इस नए कानून के तहत अब ऐसे ऑनलाइन गेम्स गैरकानूनी माने जाएंगे, जिनमें पैसे लगाकर खेलने की जरूरत होती है। ड्रीम 11 जैसे फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ी टीम बनाकर पैसे लगाते थे और इनाम जीतते थे। सरकार का मानना है कि इस तरह के खेल लोगों को गुमराह करते हैं और कई लोग इससे आर्थिक नुकसान भी उठाते हैं। इसी वजह से अब ऐसे सभी गेम्स पर रोक लगा दी गई है।
तीन साल के लिए होगी डील
ड्रीम 11 के करार से हटने के बाद बीसीसीआई अब नई स्पॉन्सर कंपनी की तलाश में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड की नजर अब 2025 से 2028 के बीच होने वाले करीब 140 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नया टी-शर्ट स्पॉन्सर ढूंढने पर है। बताया जा रहा है कि नए स्पॉन्सरशिप की कुल कीमत लगभग 450 करोड़ रुपये हो सकती है, जो ड्रीम 11 से भी अधिक होगी। बीसीसीआई ने हर द्विपक्षीय मैच के लिए 3.5 करोड़ रुपये और आईसीसी या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट के मुकाबलों के लिए 1.5 करोड़ रुपये प्रति मैच का टारगेट रखा है। यह डील टीम इंडिया की घरेलू और विदेशी सीरीज, दोनों पर लागू होगी।
क्या बिना लोगो की जर्सी में खेलेगी टीम इंडिया?
गौरतलब है कि इससे पहले बायजू (BYJU'S) ने बीसीसीआई को ड्रीम 11 से भी अधिक रकम दी थी। ऐसे में बीसीसीआई को उम्मीद है कि उन्हें फिर से एक बड़ा ब्रांड पार्टनर मिल सकता है। हालांकि, एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है, और अभी तक नया टी-शर्ट स्पॉन्सर नहीं मिल पाया है। समय कम होने की वजह से बोर्ड को तुरंत फैसला लेना होगा, नहीं तो टूर्नामेंट बिना मुख्य जर्सी स्पॉन्सर के शुरू हो सकता है।
BCCI | Dream 11