Advertisment

Dream 11 हटने के बाद क्रिकेट फैंस BCCI को बता रहे पनौती! आखिर क्‍या है वजह?

ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के बाद dream 11 ने bcci से 358 करोड़ का करार तोड़ दिया, जिससे टीम इंडिया के स्पॉन्सर्स पर सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले Sahara, oppo और बायजूज जैसी कंपनियां भी विवादों या आर्थिक संकटों के चलते स्पॉन्सरशिप खत्म कर चुकी हैं

author-image
Suraj Kumar
dream 11 and bcci
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारतीय क्रिकेट टीम को स्‍पॉन्‍सर करने वाली ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ड्रीम 11 इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में संसद में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पारित होने के बाद ड्रीम इलेवन ने bcci के साथ 358 करोड़ रुपये का अपना करार तोड़ दिया है। इस घटना के बाद क्रिकेट फैंस बीसीसीआई को पनौती बता रहे हैं। हालांकि, ये बात भी सही है कि पिछले कुछ सालों में जिस भी कंपनी ने बीसीसीआई को स्पॉन्‍सर किया, वो किसी न किसी वजह से विवादों में रही। 

सहारा से शुरु होती है इस कहानी की शुरुआत 

एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2002 से 2013 तक हाउसिंग फाइनेंस कम्‍पनी सहारा ने टीम इंडिया को स्‍पॉन्‍सर किया। सहारा कम्‍पनी वर्तमान में वित्‍तीय संकटों का सामना कर रही है और दिवालिया होने की कगार पर है। इसके बाद नाम आता है OPPO का। इस स्‍मार्टफोन कम्‍पनी ने 2017 से 2019 तक 1089 करोड़ रुपये में बीसीसीआई के साथ करार किया। लेकिन ये भी ज्‍यादा दिन तक टिक नहीं पाई, क्‍योंकि उस  समय भारत में चाइनीज सामान का विरोध शुरु हो गया। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया और वित्‍तीय दवाब के कारण ओपो को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। 

2019 से 2023 तक बायजूस ने किया टीम को स्‍पॉन्‍सर 

एजुकेशन सेक्‍टर की इस कंपनी ने 4 साल के लिए बीसीसीआई से करार किया, लेकिन इसने भी समय से पहले ही करार तोड़ दिया। एक समय 22 अरब डॉलर वैल्‍यूएशन वाली यह कम्‍पनी मौजूदा समय में 2-3 अरब डॉलर तक ही सिमट कर रही गई है। साल 2022 में कम्‍पनी को 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हुआ। 

भारतीय टीम को स्‍पॉन्‍सर करने वाली पहली कम्‍पनी 

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को 90 के दशक में सबसे पहले ITC नाम की कम्‍पनी ने स्‍पॉन्‍सर किया था। ये भारत की सबसे मजबूत कम्‍पनियों में से एक है। वर्तमान में इस कम्‍पनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने बीसीसीआई को बताया पनौती 

Advertisment

Dream 11 | BCCI

BCCI Dream 11
Advertisment
Advertisment