Advertisment

बदलते मौसम, स्विंगिंग गेंद और बैजबॉल: Team India के सामने इंग्‍लैंड में तिहरी चुनौती

इंग्लैंड का दौरा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमेशा से एक बड़ी चुनौती रहा है। इस बार टीम इंडिया को न केवल इंग्लैंड की पारंपरिक स्विंगिंग कंडीशन से जूझना होगा, बल्कि ब्रेंडन मैकुलम की आक्रामक रणनीति 'बैजबॉल' का भी सामना करना पड़ेगा।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।  इंग्लैंड का दौरा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमेशा से एक बड़ी चुनौती रहा है। इस बार टीम इंडिया को न केवल इंग्लैंड की पारंपरिक स्विंगिंग परिस्थितियों से जूझना होगा, बल्कि ब्रेंडन मैकुलम की आक्रामक रणनीति बैजबॉल का भी सामना करना पड़ेगा। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल की कप्‍तानी में टीम इंडिया 20 जून से पहला टेस्‍ट मैच खेलेगी। 

इंग्‍लैंड का बदलता मौसम लेगा कड़ी परीक्षा 

इंग्लैंड का मौसम बेहद Unpredictable होता है। मैच के दौरान ही धूप से बादल और बारिश तक का बदलाव आम बात है। बादल घिरते ही गेंद हवा में ज्यादा मूव करती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाना मुश्किल हो जाता है। ड्यूक बॉल की खासियत यह है कि वह लंबे समय तक स्विंग करती रहती है, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए अतिरिक्त परेशानी खड़ी कर सकती है।

बैजबॉल को रोकना बड़ी चुनौती 

ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने बैजबॉल क्रिकेट को अपनाया है। जिसमें इंग्‍लैंड सफल भी हुआ है। टीम का फोकस आक्रामक बल्‍लेबाजी और रनरेट बढ़ाने पर रहता है। साल 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट के पहले ही दिन 75 ओवरों में 4 विकेट पर 506 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उसके 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़े। यह टेस्ट इतिहास में पहले दिन बनने वाला अब तक का सबसे विशाल स्कोर है।

हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने घरेलू मैदान पर इस रणनीति के खिलाफ अच्‍छी गेंदबाजी की है, लेकिन विदेशी जमीन पर इस मानसिकता को तोड़ना चुनौतीपूर्ण होगा। भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को सही लेंथ और निरंतरता के साथ गेंदबाजी करनी होगी।

18 साल का सूखा खत्‍म कर पाएगी गिल सेना 

नए कप्‍तान शुभमन गिल के सामने नई चुनौतियां हैं। टीम इंडिया को 2007 से इंग्‍लैंड में जीत नहीं मिली है। 2011, 2014 और 2018 में टीम ने तीनों सीरीज गंवाईं। इस दौरान भारत 14 में से 2 ही टेस्ट जीत सका, टीम को 11 में हार मिली, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। 2021 में आखिरी बार विराट की कप्तानी में भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम-

शुभमन गिल (कप्‍तान), ऋषभ पंत (उप-कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

Advertisment
Advertisment