Advertisment

शादी के लिए Cheteshwar Pujara ने भेजा था छह लाइन का प्रपोजल

चेतेश्‍वर पुजारा की वाइफ पूजा पुजारा ने 'द डायरी आफ अ क्रिकेटर वाइफ' की नाम की एक किताब पब्लिश की है। इसमें उन्‍होंने अपनी चेतेश्‍वर पुजार से पहली मुलाकात, लव मैरिज और पुजारा के करियर के बारे में लिखा है। 

author-image
Suraj Kumar
cheteshwar pujara
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।  ''शादी के लिए चेतेश्‍वर पुजारा का बायोडाटा जब मुझे मिला,तो उसमें सिर्फ छह लाइन ही लिखी हुई थी। उसमे कोई और डिटेल नहीं थी। ऐसा लग रहा था जैसे वह मजबूरी में लिखा गया हो।'' ये कहना है चेतेश्‍वर पुजार की पत्‍नी पूजा का। चेतेश्‍वर पुजारा की वाइफ पूजा पुजारा ने 'द डायरी आफ अ क्रिकेटर वाइफ' की नाम की एक किताब पब्लिश की है। इसमें उन्‍होंने अपनी चेतेश्‍वर पुजार से पहली मुलाकात, लव मैरिज और पुजारा के करियर के बारे में लिखा है। 

क्रिकेटर की पत्‍नी से पता चला पुजार टीम में नहीं- पूजा पुजारा 

मीडिया से बात करते हुए पूजा ने बताया कि जब चेतेश्‍वर पुजारा ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गए थे तब उन्‍हें क्रिकेटर की पत्‍नी से पता चला कि पुजारा टीम में नहीं हैं।  मैंने भारी मन से चेतेश्वर की मौसी और उनके कोच को फोन किया। खबर सुनकर सभी उदास हो गए। थोड़ी देर बाद चेतेश्वर कमरे में आया, लेकिन उसके चेहरे पर उदासी की कोई झलक नहीं थी। जब मैंने उसे टीम से ड्रॉप किए जाने की बात बताई, तो वह बिल्कुल शांत रहा और बोला जो चीज हमारे नियंत्रण में नहीं है, उसके लिए परेशान होना बेकार है। 

शादी के लिए भेजा छह लाइन का बायोडाटा

पूजा ने चेतेश्वर से शादी को लेकर कहा, "जब मुझे उसका बायोडाटा मिला, तो वह महज छह लाइन का था बिल्कुल साधारण, जैसे किसी मजबूरी में लिखा गया हो। उसमें कोई खास जानकारी नहीं थी। तभी मुझे एहसास हो गया कि चेतेश्वर पर शायद घर वालों की तरफ से शादी का दबाव है। उस वक्त मैं भी अपने करियर में काफी व्यस्त थी। मुझे लगा कि यह इंसान अभी शादी को लेकर गंभीर नहीं है। मैंने सोचा, अगर वह इनकार कर देगा, तो मेरे परिवार वाले भी कुछ समय के लिए मुझसे शादी की बात करना बंद कर देंगे।"

कौन हैं पूजा पुजारा ? 

पूजा पुजारा मूल रुप से जामजोधपुर की रहने वाली हैं। उन्‍होंने बताया कि वे पिछल 20 सालों से राजकोट में  रह रही हैं। पूजा के पिताजी एक कपास फैक्‍टरी चलाते हैं। उनके परिवार में एक छोटा भाई और बहन हैं। एक मल्‍टीनेशनल कम्‍पनी में काम करने के दौरान ही उनकी मुलाकात चेतेश्‍वर पुजार से हुई।  

Advertisment
Advertisment