Advertisment

पापा तो थे 22 गज की पिच के चैंपियन, पर बेटों ने कहीं का नहीं छोड़ा

कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों के बेटे अपने पिता की सफलता को दोहराने में नाकाम रहे। सुनील गावस्कर, रोजर बिन्नी, सचिन तेंदुलकर, कृष्णमाचारी श्रीकांत और विजय मांजरेकर जैसे सितारों के बेटे इंटरनेशनल या घरेलू क्रिकेट में खास छाप नहीं छोड़ पाए।

author-image
Suraj Kumar
cricketers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।सुनील गावस्कर, विशन सिंह बेदी, रोजर बिन्नी के साथ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर। इन सभी ने क्रिकेट के मैदान में जमकर धमाल मचाया। 22 गज की पिच पर इनका कोई सानी नहीं था। एक के बाद एक करके कई रिकार्ड इनके बल्ले या गेंद से बने। लेकिन इनकी औलादों को देखा जाए तो लगता नहीं है कि इन पर किसी महान क्रिकेट खिलाड़ी का असर हो।

इन खिलाड़ियों के बेटे रहे फ्लॉप 

Ashok Mankad - Alchetron, The Free Social Encyclopedia

अशोक माकंड़ - पूर्व क्रिकेटर वीनू माकंड के बेटे अशोक मांकड़ ने 9 साल क्रिकेट खेला। इस दौरान वो सिर्फ 22 टेस्ट मैच ही खेल सके, जिसमें उन्होंने 25.41 की मामूली औसत से 991 रन बनाए।  टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी का औसत उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट के औसत से सीधा आधा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अशोक मांकड़ ने 50.90 की औसत से 12980 रन बनाए हैं। रणजी क्रिकेट में अशोक मांकड़ के रन बनाने का औसत 76.08 का रहा है, जहां उन्होंने 22 शतक भी जड़े हैं। 22 टेस्ट मैच खेलने के अलावा अशोक मांकड़ ने भारत के लिए 1 वनडे मुकाबला भी खेला है। इस इकलौते वनडे में उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए। उन्होंने 26 लिस्ट ए मुकाबलों में 46.44 की औसत से 700 रन बनाए हैं।

Interesting Facts, Trivia About Cricketer Turned Commentator Sanjay  Manjrekar in Hindi

संजय मांजरेकर- विजय मांजरेकर के बेटे संजय मांजरेकर एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट कमेंटेटर हैं। उन्होंने 1987 से 1996 तक भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला। मांजरेकर ने 37 टेस्ट मैचों में 2043 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 74 वनडे मैचों में 1994 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। 

3 Sons of Successful Cricketers Who Failed To Impress | OneCricket

रोहन गावस्‍कर- रोहन गावस्कर, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और सुनील गावस्कर के बेटे, ने 11 वनडे मैच खेले, जिसमें 18.88 की औसत से 151 रन बनाए, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54 रन था। उन्होंने 1 विकेट भी लिया। घरेलू क्रिकेट में, उन्होंने बंगाल का प्रतिनिधित्व किया और 2001 से 2002 तक टीम के कप्तान भी रहे। 2007 में, वह अनौपचारिक इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में शामिल हो गए, लेकिन बाद में 2009 में बीसीसीआई द्वारा माफ कर दिए गए और 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेले। 2012 में, उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। 

Advertisment

Stuart Binny bids farewell to all forms of cricket | Cricket Times

स्‍टुअर्ट बिन्‍नी-  क्रिकेटर रोजन बिन्‍नी के बेटे स्टुअर्ट को भारत के लिए सिर्फ 6 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 194 रन बनाए और 3 विकेट लिए। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 14 वनडे मैच खेलते हुए 230 रन बनाए। इसके साथ-साथ बिन्नी ने वनडे मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए। स्‍टुअर्ट बिन्‍नी को  2014 में भारतीय टीम में जगह मिली।  लेकिन वे टीम इंडिया में जगह फिक्स नहीं कर पाए और छोटे से करियर के बाद टीम से बाहर हो गए। 

Srikkanth Anirudha Profile - Cricket Player India | Stats, Records, Video

अनिरुद्ध श्रीकांत-  भारत के लिए कृष श्रीकांत ने अपने क्रिकेट करियर में कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। 1983 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीकांत ने 38 रनों शानदार पारी खेली थी। श्रीकांत ने अपने करियर में 43 टेस्ट और 146 वनडे मैच खेल चुके हैं। वहीं उनका बेटा अनिरुद्ध श्रीकांत अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। भारतीय ए टीम में उनके चयन को लेकर कई बार सवाल भी उठते रहे हैं।

Arjun Tendulkar is an extra bowler, and extras don't bowl 4 overs -  Australia great insults MI player - Crictoday

अर्जुन तेंदुलकर- 25 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक कुल 17 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले, जिसमें 37 विकेट चटकाए और 1 शतक व दो अर्धशतक की मदद से 532 रन बनाए। वहीं, उन्‍होंने 15 लिस्‍ट ए मैचों में 21 विकेट और 62 रन बनाए। अर्जुन ने 24 टी20 मैचों में 27 विकेट चटकाए और 119 रन बनाए। हाल ही में संपन्‍न आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा। याद दिला दें कि अर्जुन को पहले राउंड में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। दूसरी बार मुंबई इंडियंस ने खरीदकर उन पर अनसोल्‍ड का धब्‍बा लगने से बचा लिया।

Advertisment

Actor Angad Bedi extends warm birthday wishes to his father Bishan Singh  Bedi

अंगद बेदी-  अंगद बेदी ने करियर के शुरुआत में 7 साल तक काम के लिए खूब संघर्ष किया था। लेकिन आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अगंद बेदी के पिता बिशन सिंह बेदी एक जाने माने भारतीय क्रिकेटर थे। साल 1966 से 1979 तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व भी किया। एक्टर के पिता भारतीय टीम के कैप्टन रहे।  लेकिन उनके बेटे अंगद बेदी ने क्रिकेट को ना चुनकर बॉलीवुड में अपना करियर बनाया।

Advertisment
Advertisment