/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/ruturaj-gayakwad-2025-07-19-13-33-05.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इंग्लैंड के काउंटी क्लब को तगड़ा झटका दिया है। बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने इग्लिश काउंटी क्लब के साथ पांच मैचों का करार किया था। वे 22 जुलाई को टीम के लिए डेब्यू करने वाले थे। लेकिन मैच से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस लेकर सभी को हैरान कर दिया। गायकवाड़ ने अपना नाम वापस लेने का कारण निजी कारणों को बताया है। उनके इस फैसले से टीम यॉर्कशायर को बड़ा झटका लगा है। गायकवाड़ के इस फैसले से टीम की मुश्किल बढ़ गई है। यॉर्कशायर ने गायकवाड़ के ना खेलने की जानकारी दी। गायकवाड़ ने चोट से उबरने के बाद इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए कुछ मुकाबले खेले, जिसके बाद उनके काउंटी क्रिकेट खेलने की संभावनाएं काफी मजबूत हो थीं। आईपीएल 2025 के दौरान लगी चोट के कारण वह सिर्फ पांच मैच ही खेल पाए थे।
गायकवाड़ के हटने पर मुख्य कोच एंथनी मैकग्राथ ने जताई निराशा
मुख्य कोच एंथनी मैकग्राथ ने गायकवाड़ के टीम से हटने पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वह अब स्कारबोरो या शेष सीजन में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि गायकवाड़ निजी कारणों से फिलहाल टीम से नहीं जुड़ पा रहे हैं। मैकग्राथ ने कहा, "यह बेहद निराशाजनक है। मैं कारणों के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बता सकता, लेकिन उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा। हमें इस बारे में अभी‑अभी जानकारी मिली है, और हम पर्दे के पीछे इस स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "समस्या यह है कि हमारे पास अब सिर्फ दो या तीन दिन बचे हैं, ऐसे में रिप्लेसमेंट खोजना बेहद मुश्किल हो गया है। हम विकल्प तलाश रहे हैं, लेकिन समय की कमी बड़ी चुनौती है। फिलहाल इससे ज्यादा कुछ कह पाना मुश्किल है।"
ऋतुराज गायकवाड़ का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 38 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 41.77 की औसत से कुल 2632 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 7 शतक दर्ज हैं, जो उनके रेड बॉल क्रिकेट कौशल को दर्शाते हैं। उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 6 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का अवसर नहीं मिला है।