Advertisment

रोहित और विराट के संन्यास पर बोले BCCI उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला, कहा- उनके फेयरवेल की चिंता न करें

टी20 और टेस्ट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे संन्यास को लेकर अटकलें तेज हैं। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ी फिट हैं और अच्छा खेल रहे हैं।

author-image
Suraj Kumar
Rohit sharma and virat kohli retirement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।हाल में रोहित और विराट के एकदिवसीय क्रिकेट से संन्‍यास को लेकर खबरों ने जोर काफी जोर पकड़ा है। मीडिया में लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्‍होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी अच्‍छा खेल रहे हैं। उन्होंने फैंस से अपील की कि अभी फेयरवेल की चिंता न करें, सही समय पर फैसला होगा। 

विराट ने टी 20 और टेस्‍ट से लिया संन्‍यास 

टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद मई 2025 में दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से भी कुछ दिनों के अंतराल में रिटायरमेंट ले लिया। आईपीएल 2025 के बाद से भारत ने अभी तक कोई वनडे मैच नहीं खेला है, और अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी है।

इस बीच चर्चा है कि कोहली और रोहित विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं और दोनों ने 2027 वनडे विश्व कप खेलने की इच्छा भी जताई है। हालांकि, उनके वनडे से रिटायरमेंट को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इन अटकलों के बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि फैंस को कोहली और रोहित के फेयरवेल को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि दोनों खिलाड़ी फिट हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

संन्‍यास खिलाड़ियों का निजी फैसला 

रोहित शर्मा और विराट कोहली के फेयरवेल मैच को लेकर चल रही अटकलों पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यूपी टी20 लीग के दौरान प्रतिक्रिया दी। जब होस्ट ने 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर को दी गई विदाई की तरह ही रोहित और विराट के लिए भी फेयरवेल की मांग की, तो शुक्ला ने साफ कहा कि इसकी अभी कोई जरूरत नहीं है।

Advertisment

राजीव शुक्ला ने कहा, "उन्होंने रिटायरमेंट लिया ही नहीं है न? रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। जब उन्होंने संन्यास लिया ही नहीं है, तो फेयरवेल की बात क्यों कर रहे हैं? दो फॉर्मेट (टी20 और टेस्ट) से रिटायरमेंट लेना केवल एक फेज है। वे अब भी वनडे में सक्रिय हैं, इसलिए इतनी चिंता करने की जरूरत नहीं है।"

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीसीआई की नीति है कि रिटायरमेंट का फैसला खिलाड़ी खुद लें। "हम किसी से रिटायरमेंट लेने को नहीं कहते। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय होता है और हम उसका सम्मान करते हैं,"

kohli retirement indian cricket 

rohit sharma indian cricket kohli retirement
Advertisment
Advertisment