Advertisment

इंग्‍लैंड के खेमे में 8 साल बाद हुई इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी, गेंद और बल्‍ले से काटता है गदर

इंग्‍लैंड टीम ने चौथे टेस्‍ट मैच से पहले अपनी प्‍लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। इंग्‍लैंड ने चोटिल शोएब बशीर की जगह ऑलराउंडर लियाम डॉसन को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया है। डॉसन की 8 साल बाद टीम में वापसी हुई है।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng  (15)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।इंग्‍लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्‍ट मैच के लिए अपनी प्‍लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम ने चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन का अंतिम एकादश में शामिल किया है। इसके अलावा इंग्‍लैंड ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। 35 वर्षीय लियाम डॉसन की 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी टेस्‍ट जुलाई 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर डॉसन के टीम में आने से जहां इंगलैंड की स्पिन गेंदबाजी मजबूत होगी। डॉसन एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं इससे टीम की बल्‍लेबाजी में गहराई आ जाएगी। 

डॉसन का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन 

डॉसन की किस्मत उस वक्त चमकी जब उन्हें तीन साल बाद टी20 इंटरनेशनल टीम में वापस बुलाया गया और फिर उन्होंने हैरी ब्रुक की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में 20 रन देकर 4 विकेट लेकर शानदार खेल दिखाया। डॉसन ने घरेलू प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 2021 से अपने करियर के 15 में से 12 बार पांच विकेट लिए और नौ शतक ठोके।  उनके 2024 के अभियान का समापन पीसीए मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार के साथ हुआ। इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज हैरी ब्रुक ने ओल्ड ट्रैफर्ड में मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वह एक चालाक खिलाड़ी हैं। उन्होंने हर जगह खेला है, सभी के खिलाफ खेला है, इसलिए उम्मीद है कि इस हफ्ते उनका प्रदर्शन अच्‍छा रहेगा।' 

Advertisment

सीरीज में 1-2 से पीछे भारत 

इस मैच को जीतना दोनों टीमों के लिए बहुत अहम होगा। जहां इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी वहीं भारत इस मैच को जीतकर सीरीज को जिंदा रखना चाहेगी, क्योंकि भारत पांच मैचों की सीरीज मै 1-2 से पीछे है। 

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

Advertisment

 ind vs eng 

ind vs eng
Advertisment
Advertisment