/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/ind-vs-eng-2025-07-09-12-20-12.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा मैच भारत के नाम रहा। सीरीज का तीसरा लंदन के ऐतिहासिक ग्राउंड लॉड्स में 10 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर सबकी निगाहें रहेंगी। गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में दोहरा शतक और एक शतक जमाया था। अगर गिल सीरीज में इसी तरह खेलते रहे, तो वे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। गिल के इस प्रदर्शन से डॉन ब्रेडमैन का 88 साल पुराना रिकॉर्ड खतरे में आ गया है।
अब तक बना चुके हैं 585 रन
गिल इस सीरीज में अब तक शानदार लय में नजर आए हैं। लीड्स में खेले गए पहले ही मुकाबले में उन्होंने 147 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, दूसरी पारी में उनके बल्ले से केवल 8 रन ही आए। लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने धमाल मचाते हुए 269 और 161 रनों की तूफानी पारी खेली। शुभमन गिल दोनों मैचों में अब तक कुल 585 रन बना चुके हैं। गिल के पास अभी 3 मैच यानी 6 पारियां हैं।
गिल तोड़ सकते हैं दिग्गजों का रिकॉर्ड
डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है — उन्होंने 1930 के एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ पाँच मैचों की सात पारियों में कुल 974 रन बनाए, जिसमें एक ट्रिपल सेंचुरी भी शामिल थी। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के वॉली हैमंड का नाम है, जिन्होंने 1928–29 के एशेज में 905 रन बनाए । ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर तीसरे नंबर पर हैं, जिनके पास 1989 की श्रृंखला में 839 रन का रिकॉर्ड है। भारतीय बल्लेबाजों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन सुनील गावस्कर का रहा। 1970–71 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चार मैचों में आठ पारियों में उन्होंने 774 रन बनाए, और 1978–79 में एक और सीरीज में 732 रन जोड़े। बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 2023–24 में 5 मैचों की श्रृंखला में नौ पारियों में 712 रन बनाए, जो गावस्कर और कोहली के कीर्तिमानों के बहुत करीब है । वहीं, विराट कोहली ने 2014–15 की बॉर्डर–गावस्कर ट्रॉफी में चार मैचों में 692 रन बनाए थे।
शुभमन गिल ने हाल ही में एक टेस्ट मैच में भारत के लिए अब तक किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में दो पारियों में क्रमशः 269 और 161 रन की मदद से कुल 430 रन बनाए, जिससे उन्होंने सुनील गावस्कर का 54 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। गावस्कर ने अप्रैल 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो पारियों में कुल 344 रन बनाए थे (124 और 220)। इस प्रदर्शन के साथ ही गिल अब एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
ind vs eng | Shubman Gill