Advertisment

Finn Allen ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में एक पारी में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, Chris Gayle का रिकॉर्ड टूटा

फिन एलन ने MLC 2025 में 51 गेंदों पर 151 रन ठोकते हुए टी20 में एक पारी में सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने क्रिस गेल का एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

author-image
Suraj Kumar
Finn Allen
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन ने टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के उद्घाटन मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से खेलते हुए वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ महज 51 गेंदों में 151 रन की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 19 छक्के जड़कर क्रिस गेल का एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Advertisment

क्रिस गेल ने 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते हुए ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ 18 छक्के लगाए थे। इसके अलावा एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौधरी ने भी 2024 में साइप्रस के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 18 छक्के जड़े थे। लेकिन अब यह रिकॉर्ड फिन एलन के नाम हो गया है।

34 गेंदों में शतक, 296.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी

एलन ने महज 34 गेंदों में शतक पूरा किया और अपनी 151 रन की पारी में 19 छक्कों के अलावा 5 चौके भी लगाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 296.07 रही। वह इस मुकाबले में टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे थे और शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की।

Advertisment

क्रिस गेल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बचा

हालांकि, एलन क्रिस गेल के टी20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन (175*) के रिकॉर्ड को तोड़ने से 25 रन पीछे रह गए। गेल ने यह रिकॉर्ड IPL 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था।

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने दर्ज की 123 रन की बड़ी जीत

Advertisment

एलन की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 269 रन बनाए। जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम 13.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 123 रन से हार गई।
मैच में वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ।

Advertisment
Advertisment