Advertisment

Icc-Player of The Month: यूएई के मुहम्मद वसीम और साउथ अफ्रीका की चोले ट्रायन को मई का खिताब

मई 2025 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड संयुक्त यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम और दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर चोले ट्रायन को दिया गया है। वसीम ने यह अवॉर्ड स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन और यूएसए के मिलिंद कुमार को पछाड़ते हुए दूसरी बार जीता।

author-image
Suraj Kumar
Muhammad Waseem
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कप्तान मुहम्मद वसीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा मई 2025 के लिए पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा गया है। वसीम ने इस पुरस्कार की दौड़ में स्कॉटलैंड के युवा ऑलराउंडर ब्रैंडन मैकमुलेन और अमेरिका के बल्लेबाज मिलिंद कुमार को पछाड़ते हुए बाज़ी मारी। यह दूसरी बार है जब वसीम को यह मासिक पुरस्कार मिला है, जिससे यह साबित होता है कि वह लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम 

मुहम्मद वसीम ने मई महीने में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग-2 के तहत खेले गए मुकाबलों और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। पांच वनडे मैचों में उन्होंने 169 रन बनाए, लेकिन उनका असली जलवा उस वक्त देखने को मिला जब उन्होंने शारजाह में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली और टीम को जीत की राह दिखाई।

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से सम्मानित किया। अवॉर्ड जीतने के बाद वसीम ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा:

“मैं इस सम्मान के लिए आईसीसी और उन सभी प्रशंसकों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने मुझे वोट दिया। यह अवॉर्ड सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरी टीम और हमारे सपोर्ट स्टाफ के लिए है। बांग्लादेश पर मिली जीत यूएई क्रिकेट के इतिहास में एक मील का पत्थर है। इस सीरीज में हमारे युवाओं ने जो जोश और जज्बा दिखाया, उसने मेरा दिल जीत लिया।”

उन्होंने आगे कहा कि यह जीत न सिर्फ टीम के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है और इससे यह भी साबित होता है कि यूएई में क्रिकेट की प्रतिभा तेजी से उभर रही है।

विमेंस में दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर चोले ट्रायन को मिला अवार्ड  

Advertisment

दूसरी ओर, महिला वर्ग में दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर चोले ट्रायन को आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ (मई 2025) चुना गया। चोले ने भारत की जेमिमा रोड्रिग्स और वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज को पछाड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया।

हाल ही में श्रीलंका में भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय महिला वनडे सीरीज खेली गई थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम भले ही फाइनल में जगह नहीं बना पाई, लेकिन चोले ट्रायन ने भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैचों में बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्ले से तेज रन बनाए और गेंद से अहम विकेट भी लिए।

आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ट्रायन का प्रदर्शन पूरे महीने प्रभावशाली रहा और उन्होंने हर मौके पर टीम के लिए योगदान दिया, भले ही टीम नतीजों में पीछे रह गई हो।
 ICC Player of the Month May 2025 | Muhammad Waseem UAE | Chloe Tryon South Africa | ICC Awards News 

I

ICC Awards News Chloe Tryon South Africa Muhammad Waseem UAE ICC Player of the Month May 2025
Advertisment
Advertisment