Advertisment

ICC Women's World Cup 2025: IND vs PAK भिड़ंत तय, जानिए कब और कहां होगा मुकाबला?

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा रोमांच आने वाला है। 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 शुरू हो रहा है और सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कोलंबो में होगा।

author-image
Suraj Kumar
ICC women's world cup
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।  महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का इंतजार खत्म होने वाला है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी, जिसका उद्घाटन मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा जिस मुकाबले का इंतजार रहेगा, वह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला होगा, जिसकी तारीख भी तय हो गई है।

भारत-पाकिस्तान मुकाबला 5 अक्टूबर को

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें 5 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB), बीसीसीआई और आईसीसी के बीच सहमति के तहत पाकिस्तान टीम अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगी। बता दें, इससे पहले 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी में भी ऐसा ही हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था। 

पाकिस्तान टीम का शेड्यूल भी तय है—2 अक्टूबर को बांग्लादेश, 15 अक्टूबर को इंग्लैंड, 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 21 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 24 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ंत होगी। 

भारतीय टीम का शेड्यूल  

30 सितंबर 2025 भारत vs श्रीलंका एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
5 अक्टूबर 2025भारत vs पाकिस्तान आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
9 अक्टूबर 2025भारत vs साउथ अफ्रीका एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम
12 अक्टूबर 2025भारत vs ऑस्ट्रेलिया एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम
19 अक्टूबर 2025 भारत vs इंग्लैंड होल्कर स्टेडियम, इंदौर
23 अक्टूबर 2025भारत vs न्यूजीलैंडएसीए क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
26 अक्टूबर 2025भारत vs बांग्लादेश एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे

टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। ये मुकाबले बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और कोलंबो में होंगे। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में (अगर पाकिस्तान क्वालीफाई करता है), दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में और फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में होगा।

Advertisment

भारत करीब 12 साल बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इस बार भी 8 टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और भारत सीधे क्वालिफाई कर चुके हैं, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश ने क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए जगह बनाई है। अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलेगा।

Advertisment
Advertisment