Advertisment

Vaibhav Suryavanshi ने 90 गेंदों में जड़े 190 रन, चौकों-छक्कों की बरसात से गेंदबाज बेहाल

आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में खेले गए एक प्रैक्टिस मैच में 90 गेंदों पर 190 रन की तूफानी पारी खेली। 

author-image
Suraj Kumar
वैभव सूर्यवंशी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। आईपीएल 2025 में तहलका मचाने वाले बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपने बल्ले से तूफान ला दिया है। 14 वर्षीय वैभव ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में खेले गए अभ्यास मैच में 90 गेंदों पर 190 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी में चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली और स्ट्राइक रेट 200 से भी ऊपर रहा।

Advertisment

इंग्लैंड दौरे से पहले धमाकेदार फॉर्म में वैभव

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके वैभव अब भारत की अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुटे हैं। यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसमें भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच यूथ वनडे, दो चार दिवसीय मुकाबले और एक अभ्यास मैच खेलेगी। वैभव इस दौरे पर टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ ओपनिंग करेंगे।

आईपीएल में रिकॉर्डतोड़ शतक से बटोरी थी सुर्खियां

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान 12 साल की उम्र में ही बना ली थी। वह सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचा दिया था। यही नहीं, वह आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उनकी यह पारी भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ आई थी।

छक्कों से उड़ाए गेंदबाजों के होश, वीडियो वायरल

एनसीए में खेले गए इस प्रैक्टिस मैच में वैभव ने वही अंदाज दिखाया, जिसके लिए वह मशहूर हैं। लॉन्ग ऑन, मिडविकेट और पॉइंट के ऊपर से लगातार लंबे-लंबे छक्के, मैदान के चारों ओर फैले दर्शकों की तालियों की गूंज और गेंदबाजों की परेशानी साफ दिखाई दी। उनकी इस आतिशी पारी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment

भविष्य का स्टार बनकर उभर रहे वैभव

महज 14 साल की उम्र में वैभव का इस स्तर पर प्रदर्शन करना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा, तो आने वाले वर्षों में वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।

vaibhav suryavanshi
Advertisment
Advertisment