/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/vaibhav-suryavanshi-2025-06-28-11-05-49.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।उभरते स्टार बल्लेबाजवैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड U-19 के खिलाफ शानदार पारी खेली। आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है। भारतीय गेंदबाजी यूनिट ने कनिष्क चौहान (20 रन देकर तीन विकेट) और मोहम्मद एनान (37 रन देकर दो विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया। इनके अलावा अंबरीश और हेनिल पटेल ने भी गेंदबाजी से योगदान दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज रॉकी फ्लिंटॉफ की शानदार पारी (90 गेंदों में 56 रन) के बावजूद इंग्लैंड की टीम 42 ओवर में 174 रन पर सिमट गई।
सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी
महज 14 साल के सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए सात मैचों में 252 रन बनाए। उनका सबसे बड़ा कारनामा गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाना रहा, जो टूर्नामेंट का एक रिकॉर्ड है। अपने आक्रामक अंदाज में, उन्होंने छठे ओवर में जैक होम की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए और फिर जेम्स मिंटो की गेंदों पर मात्र 18 गेंदों में 48 रन ठोक डाले। हालांकि उनकी धमाकेदार पारी अचानक थम गई जब वह राल्फी अल्बर्ट की गेंद पर स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में ताजीम चौधरी अली को कैच थमा बैठे। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान म्हात्रे, जिन्होंने पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 48 गेंदों में 84 रन बनाए थे, सूर्यवंशी के आउट होने के बाद एएम फ्रेंच की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ते नजर आए। लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके और एक्स्ट्रा कवर पर शॉट लगाने की कोशिश में रॉकी को कैच थमा बैठे।
भारत ने शुरुआत में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट महज आठ रन के अंदर गंवा दिए थे। इसके बाद मौल्यराजसिंह चावड़ा (16) भी 13वें ओवर में फ्रेंच का शिकार बन गए। हालांकि लक्ष्य छोटा होने और स्कोरबोर्ड का दबाव न होने के कारण भारत ने आराम से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
रॉकी फ्लिंटॉफ ने संभाली इंग्लैंड की पारी
इससे पहले इंग्लैंड के ओपनर आईसैक मोहम्मद ने 28 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 42 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर बढ़ता दिखा। लेकिन पटेल ने बीजे डॉकिन्स (18) को आउट कर और एनान ने आईसैक को उनके अर्धशतक से पहले पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की रफ्तार थाम दी। मेजबान टीम का स्कोर जब एक विकेट पर 76 रन था, वह जल्द ही गिरकर चार विकेट पर 86 रन हो गया। इसके बाद अंबरीश ने एक के बाद एक दो विकेट लेकर दबाव और बढ़ा दिया। इंग्लैंड के लिए निचले क्रम में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने संघर्ष करते हुए तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से अर्धशतक लगाया और पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। अंततः रॉकी भी पटेल की गेंद पर आउट हो गए और इंग्लैंड की पूरी पारी 43वें ओवर में सिमट गई।
ind vs eng | vaibhav suryavanshi