/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/ind-vs-eng-test-2025-06-24-12-25-23.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का रोमांच चौथे दिन अपने शिखर पर पहुंच गया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया है। अब पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इंग्लैंड इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल कर पाएगा या भारतीय गेंदबाजी इसे रोकने में कामयाब होगी। टीम इंडिया ने अपना लीड्स में अपना आखिरी मुकाबला साल 2002 में जीता था। साल 2022 में भी भारत को विराट की कप्तानी में इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था।
पंत और राहुल ने दिलाई मजबूत बढ़त
दूसरी पारी में ऋषभ पंत और केएल राहुल के शानदार शतकों ने भारत की स्थिति मजबूत कर दी। पंत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा, जबकि राहुल ने धैर्य और अनुभव के साथ टीम को संभाला। भारत की दूसरी पारी 364 रनों पर समाप्त हुई, जिसने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए कठिन लक्ष्य खड़ा कर दिया।
इंग्लैंड में सबसे बड़े टेस्ट रन चेज
अब नजर डालते हैं इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े सफल रन चेज़ पर। इंग्लैंड में सबसे बड़ा रन चेज़ 1948 में हुआ था, जब डॉन ब्रैडमैन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 404 रन का लक्ष्य हासिल किया था, और वो भी इसी लीड्स के मैदान पर। 76 साल बाद भी यह रिकॉर्ड कायम है।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025
Centuries from KL Rahul and vice-captain Rishabh Pant power #TeamIndia to 364 in the 2nd innings 👏👏
Target for England - 3⃣7⃣1⃣
Over to our bowlers 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvINDpic.twitter.com/oPPeyNfbj3
इंग्लैंड ने खुद अपना सबसे बड़ा रन चेज़ 2022 में भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में किया था, जब टीम ने 378 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। वहीं लीड्स में इंग्लैंड का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन रहा है। अब सवाल है कि क्या इंग्लैंड इस बार 371 रन बनाकर नया इतिहास लिख पाएगा, या भारत एक यादगार जीत दर्ज करेगा?
इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े रन चेज
1. 404 रन – ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया (लीड्स, 1948)
2. 378 रन – इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया (बर्मिंघम, 2022)
3. 359 रन – इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया (लीड्स, 2019)
4. 342 रन – वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया (लॉर्ड्स, 1984)
5 . 322 रन – वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया (लीड्स, 2017)
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy